Weekly Love rashifal (5.03.2025 से 10.04.2025): साप्ताहिक लव राशिफल से जानें कैसी रहेगी आपकी रोमांटिक लाइफ
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) इस सप्ताह आपका उग्र जुनून आपके रिश्ते में नई चिंगारी जलाएगा। जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपनी भावनाओं के प्रति खुले और ईमानदार रहें और प्रतिबद्धताओं में जल्दबाजी करने से बचें। इस राशि के सिंगल लोगों को सामाजिक आयोजनों के माध्यम से रोमांचक संबंध मिल सकते हैं।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) इस सप्ताह आपका आकर्षण बढ़ेगा। साथी के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा। जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने साथी के साथ मिलकर भविष्य के बारे में कुछ विशेष फैसला ले सकते हैं। सिंगल क्रश को अपने दिल की बात कहने के लिए दोस्तों का सहारा लेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) इस सप्ताह सपनों भरी और रोमांटिक ऊर्जा आपके इर्द-गिर्द बनी रहेगी। भावनाओं को रचनात्मक या विचारशील इशारों के ज़रिए व्यक्त करेंगे। इस राशि के सिंगल लोग प्रेम के मामलों में मार्गदर्शन के लिए अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) इस सप्ताह जो लोग रिलेशन में हैं, उनके जीवन में गहरे जज्बात उभर सकते हैं। शादीशुदा लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखें और साथी के साथ दिल खोलकर बात करेंगे। सिंगल लोग किसी खास के साथ रोमांस की नई शुरुआत कर सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आपके लिए थोड़ा संयम और धैर्य रखना जरूरी होगा। रिश्तों में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन सही संवाद से सब कुछ सुधर सकता है। साथी के साथ अकेले में समय बिताने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाएंगे। सिंगल आंखों ही आंखों में क्रश को अपने मन की बात कह देंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) स्वतंत्रता की चाह के बावजूद प्यार में स्थिरता बनाए रखने का प्रयास करें।सप्ताह के मध्य में थोड़ा समझौता जरूरी होगा, लव लाइफ में मधुरता बनाए रखें। इस राशि के सिंगल लोगों को नए साथी मिलने के संकेत मिल सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) इस सप्ताह जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अन्य अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए कोई स्पेशल तोहफा देंगे। वीक के आखिरी में सिंगल लोग अपनी भावनाओं में बहकर कोई गलत कदम उठा सकते हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) इस वीक साथी अपने करियर में इतने ज्यादा डूबे रहेंगे कि लेकिन प्रेम को भी प्राथमिकता दें। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और साथी का सहयोग मिलेगा। सिंगल अपनी बीरान हो चुकी लाइफ में चार-चांद लगाने के लिए ऑनलाइन पार्टनर की तलाश करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) यह सप्ताह रोमांटिक पलों से भरपूर रहेगा। नए रिश्ते मजबूत होंगे और पुराने रिश्तों में मधुरता आएगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग पार्टनर के साथ मिलकर बेरंग हो चुकी लाइफ में प्यार के रंग भरने के लिए कुछ नया ट्राई करेंगे। सिंगल कार्यक्षेत्र में किसी खास को अपना दिल दे बैठेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) यह वीक प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए भावनात्मक रूप से संतुलित रहेंगे और पुराने रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में रोमांटिक मूड बना रहेगा और साथी के साथ कुछ नए प्लान बना सकते हैं। सप्ताह के आखिर में सिंगल लोगों की अचानक एक्स से मुलाकात हो सकती है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में नए रंग देखने को मिलेंगे। साथी के साथ पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं और आपसी समझ बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने रिश्ते में रोमांस बनाएं रखने के लिए हनीमून पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। सिंगल्स के लिए कोई नया आकर्षण हो सकता है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) मीन राशि के जातकों की लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी, दोनों अपने रिश्ते तो मजबूत करने के लिए इंटिमेसी का सहारा लेंगे। शादीशुदा लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। सिंगल लोगों की सोशल मीडिया के जरिए किसी खास से दोस्ती हो सकती है।