रामायण: जब हनुमान जी ने श्री राम से कहा, मैं न होता तो क्या होता ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक बार हनुमान जी ने प्रभु श्री राम से कहा कि अशोक वाटिका में जिस समय रावण क्रोध में भरकर तलवार लेकर सीता माता को मारने के लिए दौड़ा, तब मुझे लगा कि इसकी तलवार छीनकर इसका सिर काट लेना चाहिए, किंतु अगले ही क्षण मैंने देखा कि मंदोदरी ने रावण का हाथ पकड़ लिया, यह देखकर मैं गद्गद हो गया कि यदि मैं कूद पड़ता तो मुझे भ्रम हो जाता कि यदि मैं न होता तो क्या होता?

PunjabKesari Ramayana
बहुधा हमको ऐसा ही भ्रम हो जाता है, मुझे भी लगता है कि यदि मैं न होता तो सीता जी को कौन बचाता? परन्तु आज आपने बचाया ही नहीं, बल्कि बचाने का काम रावण की पत्नी को ही सौंप दिया। तब मैं समझ गया कि आप जिससे जो कार्य लेना चाहते हैं वह उसी से लेते हैं। किसी का कोई महत्व नहीं।

PunjabKesari Ramayana
आगे चलकर जब त्रिजटा ने कहा कि लंका में वानर आया हुआ है और वह लंका जलाएगा तो मैं बड़ी चिंता में पड़ गया कि प्रभु ने तो लंका जलाने के लिए कहा ही नहीं है और त्रिजटा कह रही है तो मैं क्या करूं?

PunjabKesari Ramayana
पर जब रावण के सैनिक तलवार लेकर मुझे मारने के लिए दौड़े तो मैंने अपने को बचाने की तनिक भी चेष्टा नहीं की, और जब विभीषण ने आकर कहा कि दूत को मारना अनीति है, तो मैं समझ गया कि मुझे बचाने के लिए प्रभु ने यह उपाय कर दिया है।

PunjabKesari Ramayana
आश्चर्य की पराकाष्ठा तो तब हुई जब रावण ने कहा कि वानर को मारा नहीं जाएगा पर पूंछ में कपड़ा लपेट कर घी डालकर आग लगाई जाए तो मैं गद्गद हो गया कि उस लंका वाली संत त्रिजटा की ही बात सत्य थी, वर्ना लंका को जलाने के लिए मैं कहां से घी, तेल, कपड़ा लाता और कहां आग ढूंढता, पर वह प्रबंध भी आपने रावण से करा दिया, जब आप रावण से भी अपना काम करा लेते हैं तो मुझ से करा लेने में आश्चर्य की क्या बात है।

इसलिए हमेशा याद रखें कि संसार में जो कुछ भी हो रहा है वह ईश्वरीय विधान है। हम और आप तो निमित्त मात्र हैं इसलिए कभी भी यह भ्रम न पालें कि...मैं न होता तो क्या होता?  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News