Ram Navami 2025: अयोध्या में होगा भगवान राम का सूर्य तिलक, रामनवमी पर 18 घंटे दर्शन देंगे रामलला
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (इंट.): अयोध्या में रामनवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के चलते राम मंदिर में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन रामजन्मोत्सव पर रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रामनवमी पर रामलला 18 घंटे अपने भक्तों को दर्शन देंगे। अयोध्या में भगवान श्री राम का सूर्य तिलक होगा।
रामनवमी पर रामलला के दर्शनों का समय बढ़ाने की जानकारी मिली है, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया गया है कि रामनवमी के दिन 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आखिरी 3 दिनों में भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए तीनों दिनों के दौरान रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किए जाने की तैयारी है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें और किसी को बिना दर्शन किए न लौटना पड़े।