Ram Mandir: रामलला की नगरी सजी, PM मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में किये गए सुरक्षा के इंतजाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:31 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ram Mandir: अयोध्या नगरी एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह दिन आ गया है जब सदियों के इंतजार के बाद, भव्य राम मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता, आस्था और न्याय की जीत का प्रतीक है। पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति इस अवसर को और भी अधिक गरिमामय बना रही है।
PM मोदी का आगमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन इस पूरे समारोह का केंद्र बिंदु है। उनकी उपस्थिति न केवल इस भव्य परियोजना के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्थापित करती है कि यह आयोजन राष्ट्रीय महत्व का है। अयोध्या में उत्सव का माहौल है- हर गली, हर चौराहा जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है। स्थानीय प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनके कार्यक्रम को लेकर विस्तृत योजना तैयार की है, जिसमें मंदिर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण और महत्वपूर्ण ध्वजारोहण समारोह में भाग लेना शामिल है।
तैयार हुए तीन हेलीपैड
साकेत कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए तीनों हेलीपैड पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं। यदि प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचते हैं, तो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे साकेत कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यह रास्ता लगभग 1 किलोमीटर का है और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के संभावित दोनों मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कार्यक्रम के दिन व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए और प्रधानमंत्री का आगमन तथा कार्यक्रम का संचालन सहज रूप से हो सके।
राम मंदिर में होने वाला ध्वजारोहण समारोह केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अयोध्या के लिए सम्मान और उत्साह का प्रतीक भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा देगी।
