Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण से सरकारी खजाने में आए 400 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इंदौर (मध्यप्रदेश) (प.स.): श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अनुमान जताया कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बने मंदिर के परिसर में जारी निर्माण कार्यों से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के तौर पर सरकारी खजाने में करीब 400 करोड़ रुपए जमा होंगे। 

राय ने इंदौर में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा, ‘मेरा अनुमान है कि राम मंदिर निर्माण कार्य में सरकार को जी.एस.टी. के रूप में करीब 400 करोड़ रुपए तक मिल जाएंगे। हालांकि, इस कर वसूली का वास्तविक आंकड़ा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सरकार ही बता सकेगी।” 

उन्होंने बताया कि 70 एकड़ पर विकसित हो रहे राम मंदिर परिसर में कुल 18 मंदिर बनने हैं जिनमें महर्षि वाल्मीकि, शबरी और तुलसीदास के मंदिर भी शामिल हैं। राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य में सरकार को मिलने वाले करों में एक रुपए की भी कमी नहीं आएगी और ‘शत प्रतिशत कर’ अदा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News