Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में राम नवमी पर रामलला का किया सूर्य तिलक
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (उ.प्र.) (प.स.): रामनवमी पर अयोध्या के नवनिर्मित रामजन्म भूमि मंदिर में दोपहर करीब 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। इस दौरान श्रीराम के जयकारों से रामनगरी गुंजायमान हो उठी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री रामलला के अभिषेक की तस्वीरें भी सांझा की हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि करीब 4 मिनट रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं। अयोध्या में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे।
सूर्य तिलक के बाद रामलला की आरती की गई। सूर्य तिलक से पहले कुछ देर के लिए रामलला के पट बंद कर दिए गए और गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई। ट्रस्ट के मीडिया सैंटर ने भी सूर्य तिलक का वीडियो ‘एक्स’ पर सांझा किया है। ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि जैसे ही भगवान भास्कर (सूर्य) की प्रखर किरणें श्री रामलला के माथे पर पड़ीं, भगवान के समक्ष उपस्थित भक्त खुशी से नाच उठे। उधर रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र डुबकी भी लगाई। वहीं, प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर सरयू के जल की बौछार भी की गई है।