Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन पर चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धनलाभ और तरक्की का मिलेगा तोहफा
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक होता है। यह दिन हर वर्ष श्रद्धा, प्रेम और शुभकामनाओं से भरा होता है। लेकिन 2025 का रक्षाबंधन और भी खास है क्योंकि इस दिन बुध ग्रह का उदय भी हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार बुध का उदय होना विशेष रूप से कुछ राशियों के लिए धन, व्यापार और बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अपार लाभदायक साबित हो सकता है। इस दुर्लभ संयोग में रक्षाबंधन और बुध उदय साथ आने से एक शुभ योग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए आर्थिक समृद्धि, कार्यसिद्धि और करियर ग्रोथ लेकर आएगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्क और संचार का कारक माना गया है। जब बुध अस्त तो इन क्षेत्रों में रुकावटें और भ्रम बढ़ते हैं। लेकिन जब बुध उदय होता है, तो व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति, आर्थिक समझ और संचार कौशल तेज हो जाता है। इस बार रक्षाबंधन पर बुध के उदय का प्रभाव कई राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा, जिससे उन्हें धनलाभ, करियर ग्रोथ, और नए अवसरों की प्राप्ति होगी।
इन राशियों के लिए बनेगा राजयोग
मिथुन
बुध आपकी राशि का स्वामी ग्रह है। बुध के उदय के साथ आपके लिए रक्षाबंधन का दिन बेहद फलदायी साबित होगा। नए व्यापारिक समझौते, पदोन्नति, या कोई बड़ी आर्थिक योजना सफल हो सकती है। भाइयों से सहयोग और रिश्तों में मजबूती आएगी।
कन्या
आपके लिए यह दिन सौभाग्यशाली रहेगा। बुध के प्रभाव से आपको धन संबंधित मामलों में लाभ, रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना और ऑफिस में उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। नई नौकरी या प्रमोशन के योग बन सकते हैं।
वृषभ
रक्षाबंधन और बुध उदय आपके लिए व्यवसाय में वृद्धि, निवेश में लाभ और परिवारिक समर्थन लेकर आएगा। बहन से कोई शुभ समाचार या आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। पारिवारिक संबंध और मजबूत होंगे।
धनु
आपके करियर में नई दिशा मिल सकती है। बुध का उदय आपके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारेगा। विशेष रूप से जो लोग शिक्षा, कंसल्टिंग या तकनीकी क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह समय नए अवसरों से भरा है।
कुंभ
यह रक्षाबंधन आपके लिए आश्चर्यजनक रूप से लाभदायक साबित हो सकता है। अचानक किसी स्रोत से धन की प्राप्ति, नई साझेदारी में सफलता और मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलने के संकेत हैं।