Rajasthan: टोंक में मंदिर में सो रहे महंत की हत्या

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

टोंक (इंट.) : टोंक जिले के डिग्गी कस्बे में भूरिया महादेव बाबा धाम के महंत सियाराम दास महाराज (93) की मंगलवार रात बदमाशों ने हत्या कर दी। बुधवार को पता लगने पर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और नाराजगी जताते हुए बाजार बंद कर दिए गए। स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि डिग्गी में प्राचीन भूरिया महादेव बाबा धाम है। मूलत: करौली जिले के रहने वाले महंत सियाराम दास महाराज यहां करीब 50 साल से पूजा-पाठ करते थे। मंदिर में वे अकेले ही रहते थे। मंगलवार रात वे मंदिर में सोए हुए थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News