बाथरूम में फोन का इस्तेमाल बढ़ाता है राहु दोष ? जानें इससे जुड़ा रहस्य

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Negative Effects Of Using Mobile Phones in Toilet: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में फोन का इस्तेमाल करना वास्तव में राहु दोष को बढ़ा सकता है। यह एक ऐसा दोष है जो व्यक्ति के जीवन में भ्रम, तनाव, अनावश्यक व्यसन और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसका रहस्य यह है कि यह स्थिति राहु के तीन प्रमुख तत्वों अपवित्रता, अत्यधिक तकनीक  और व्यसन को एक साथ मिला देती है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का संवर्धन होता है।

PunjabKesari Rahu Dosh

राहु दोष बढ़ने के तीन मुख्य कारण

 मानसिक व्यसन का गहरा होना
राहु का मुख्य कार्य किसी भी चीज का अति
रेक या व्यसन पैदा करना है।

बाथरूम में फोन: अगर आप बाथरूम के एकांत समय में भी फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि आप एक पल भी गैजेट से दूर नहीं रह पा रहे हैं। यह मानसिक निर्भरता राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाती है, जिससे व्यक्ति भ्रमित, बेचैन और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने वाला बन जाता है। मन की शांति भंग होती है, जो राहु खराब होने का सबसे बड़ा लक्षण है।

PunjabKesari Rahu Dosh

नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार
वास्तु के अनुसार, बाथरूम और शौचालय वह स्थान है जहां घर की नकारात्मक और दूषित ऊर्जा बाहर निकलती है। मोबाइल फोन एक सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसमें ऊर्जा का आदान-प्रदान होता रहता है।  माना जाता है कि फोन बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। जब आप उस फोन को बाहर लाते हैं, उसे अपने कार्यस्थल, पूजा घर या बेडरूम में रखते हैं तो आप उस दूषित ऊर्जा को पूरे घर में फैला देते हैं। यह नकारात्मक ऊर्जा धन हानि, अनावश्यक कलह और कार्यों में रुकावट पैदा करती है।

एकाग्रता में कमी और भ्रम
बाथरूम/शौचालय का उपयोग एक ऐसा कर्म है जो शनि और राहु से जुड़ा है। शनि चाहता है कि आप अपने काम में एकाग्र और ईमानदार रहें। फोन ले जाने से आप उस समय का भी सही उपयोग नहीं कर पाते, जहां आपको कुछ पल शांत रहकर खुद पर ध्यान देना चाहिए। यह आदत आपके दिमाग को हर समय कई स्रोतों की जानकारी से भ्रमित रखती है, जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है। भ्रमित मन राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति जीवन में गलत निवेश या फैसले लेने लगता है।

PunjabKesari Rahu Dosh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News