Radha Ashtami 2025 Celebration: राधा अष्टमी के अवसर पर बरसाना धाम में लगाया भंडारा
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): राधा रानी की पावन नगरी बरसाना में रविवार को राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस दिव्य भण्डारे में सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
भण्डारे का शुभारंभ मंदिर में राधा रानी की महाआरती और भजन-कीर्तन के साथ हुआ। वातावरण ‘राधे-राधे’ की गूंज से भक्तिमय बना रहा। दूर-दराज़ से आए भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर माता राधा रानी की आराधना की और अपने को धन्य अनुभव किया। बरसाना धाम फाउंडेशन के चेयरमैन, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष यनाईटेड हिन्दू फ्रंट व वरिष्ठ भाजपा ने जयभगवान गोयल से यह संदेश देते हुए कहा कि राधा रानी की कृपा से ही भक्ति पूर्ण होती है और उनका जन्मोत्सव हमें प्रेम, करुणा और समर्पण का मार्ग दिखाता है।
भण्डारे में विशेष रूप उपस्थित रहे सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन व बरसाना धाम फाउंडेशन अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व सिग्नेचन ग्लोबल के ज्वाइंट एमडी व बरसना धाम फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल के साथ-साथ कई बरसाना धाम फाउंडेशन के ट्रस्टी व पदाधिकारियों ने भण्डारे में सेवा करके श्री राधा रानी की कृपा प्राप्त की। भण्डारे में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ देशभर से आए यात्रियों ने भी भाग लिया और राधा रानी के आशीर्वाद की प्राप्ति की।