Maha Kumbh: महाकुंभ में ‘सनातन बोर्ड’ को शीर्ष संतों ने दी मंजूरी, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:31 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (प.स.): अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने रविवार को कहा कि यहां महाकुंभ में धर्म संसद के दौरान सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव तैयार होगा, जिसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में देश भर के प्रमुख साधु संत हिस्सा लेंगे। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक करवाया जाएगा। 

एक आधिकारिक बयान में पुरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो भी बोर्ड बने वह केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त हो। साथ ही हमारी कोशिश है कि इस बोर्ड में कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। धर्म संसद में चारों पीठ के शंकराचार्य, 13 अखाड़ों के प्रमुख संत और अन्य धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक सुव्यवस्थित, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड की स्थापना करना है, जो बिना किसी कमी के सनातन धर्म के सिद्धांतों को कायम रखे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News