श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 09:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शोभायात्रा व मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान किया जारी 
जालंधर (वरुण): श्री गुरुरविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में निकलने वाली शोभायात्रा व सालाना मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है, जिसमें 19 रास्तों को बंद किया गया है और 64 प्वाइंट्स पर डाइवर्जन दी गई है। 9 फरवरी को गुरु रविदास भवन लिंक रोड व नकोदर रोड पर राज्य स्तरीय समारोह होगा, जबकि 7 से 9 फरवरी तक प्रकाश दिवस संबंधी समारोह होंगे। 8 फरवरी को शहर में विशाल शोभायात्रा सत्गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर वाया गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, मिलाप चौक, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियापुर चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक से भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए नकोदर चौक और फिर गुरु रविदास चौक से सत्गुरु रविदास धाम पहुंच कर सम्पन्न होगी। 
Follow us on Instagram
शोभायात्रा में शामिल होने के लिए गुरु रविदास भवन लिंक रोड, बस्ती गुजां व शहर के अन्य इलाकों से भी संगत  पहुंचेगी। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार शर्मा ने कहा कि 8 फरवरी को सुबह 8 से लेकर रात 10 बजे तक व 9 फरवरी को सुबह 7 से लेकर शाम के 4 बजे तक जालंधर शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसें व हैवी व्हीकल नकोदर चौक, कपूरथला चौक वाया बस्ती बावा खेल रूट की जगह पी.ए.पी. चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे। कपूरथला साइड से बाया बस्ती बावा खेल आने वाली दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक कपूरथला चौक वाया वर्कशॉप चौक-मकसूदां चौक, नैशनल हाईवे रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Follow us on Twitter
हैल्पलाइन नम्बर किया जारी  
ट्रैफिक पुलिस ने समूह लोगों से अपील करते कहा कि 7  से 9 फरवरी तक व 8 फरवरी को निकलने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर बंद किए रास्तों का इस्तेमाल करनी की जगह डाईवर्ट किए गए रूट का ही इस्तेमाल किया जाए। किसी भी तरह की परेशानी या रूट की जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 व 1073 पर संपर्क किया जा सकता है।
PunjabKesari
मेले के लिए डाइवर्ट किए गए रास्ते व बनाए गए पार्किंग प्वाइंट्स
7  से 9 फरवरी तक होने वाले सालाना मेले में लोगों की सुविधा के लिए प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड, बूटा पिंड मोड़, मैनब्रो चौक, मोड़ बावा शूज फैक्टरी, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अम्बेदकर भवन, खालसा स्कूल, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2, ट्रैफिक सिग्नल आदि को डाइवर्ट किया है। मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारा मंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, माता रानी चौक मॉडल हाऊस व मैनब्रो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज दोनों साइड पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 
PunjabKesari
शोभायात्रा के दिन दी गई डाइवर्जन
8 फरवरी को निकलने वाली शोभायात्रा दौरान ट्रैफिक पुलिस ने प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल अर्बन एस्टेट फेज-2, गुरु रविदास चौक, नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड, बूटा पिंड मोड़, मैनब्रो चौक, मोड़ बावा शूज फैक्टरी, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डा. अम्बेडकर भवन, टी प्वाइंट खालसा स्कूल, मोड़ अवतार नगर, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, मोड़ रैडक्रास भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, ए.पी.जे. कॉलेज सामने, कपूरथला चौक, फुटबाल चौक, सिक्का चौक, परुथी अस्पताल, शहीद ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट की बैक साइड, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरां गेट, टांडा रोड रेलवे फाटक, अड्डा होशियारपुुर, दोमोरिया पुल, एकहरी पुली, प्रताप बाग सामने, टी प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री मार्कीट चौक, बड़ा डाकखाना, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, श्री राम चौक, मोड़ फ्रैंड्स सिनेमा, मखदूमपुरा, फुल्लां वाला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, पुराना नाज सिनेमा के सामने, टी प्वाइंट शक्ति नगर, जेल चौक, मोड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, टी प्वाइंट गोपाल नगर, नजदीक साईंदास स्कूल ग्राऊंड, झंडियां वाला पीर, टी प्वाइंट बस्ती पीरदाद, वाई प्वाइंट ईवनिंग कालेज, टी प्वाइंट अशोक नगर, आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर स्कूल 12- फुटी रोड, थाना बस्ती बावा खेल के पीछे वाली गली, आदर्श नगर चौक से डाइवर्जन दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News