Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji: गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाशोत्सव मनाने के लिए आज पाकिस्तान जाएगा जत्था
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 08:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 896 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुए हैं, जिनको 25 नवम्बर को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा।
इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की ओर से प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। इस दौरान आज श्रद्धालुओं ने अपने वीजा लगे पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी के कार्यालय से प्राप्त किए। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि 1684 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को भेजे गए थे, जिनमें से दूतावास ने 896 श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया है। 788 श्रद्धालुओं को दूतावास ने वीजा नहीं दिया। सिख श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में वीजे रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब श्रद्धालुओं को वीजा नहीं मिलता तो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के आंतरिक कमेटी के सदस्य खुशविन्द्र सिंह भाटिया कर रहे हैं जबकि जत्थे के डिप्टी लीडर शिरोमणि कमेटी के सदस्य रणजीत सिंह मंगली और धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य सुखवर्ष सिंह होंगे। जत्था 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे शिरोमणि कमेटी के कार्यालय से पाकिस्तान के लिए भेजा जाएगा, जो श्रद्धालु आज पासपोर्ट लेने नहीं पहुंच पाए, वह सुबह जत्थे की रवानगी से पहले पासपोर्ट प्राप्त करें।