Muni Shri Tarun Sagar: हट के किया-हट के दिया दुनिया हमेशा याद रखती है

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 10:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

न करें बच्चों की तुलना
अपने बच्चों की तुलना औरों के बच्चों से मत करिए और न ही उन्हें औरों के बच्चों जैसा बनने के लिए कहिए। इससे उन्हें चिढ़ होती है और वे तनावग्रस्त हो जाते हैं।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

यदि आप अपने बच्चे की तुलना उसके दोस्त से करेंगे तो कल्पना कीजिए क्या होगा, यदि वह भी आपकी तुलना अपने दोस्त के पिता से करने लगे।

बच्चों को तुलना के तराजू में तौलना उनकी नैसर्गिक प्रतिभा की हत्या करना है। बच्चों से सिर्फ इतना ही कहें, ‘‘हट के किया-हट के दिया दुनिया हमेशा याद रखती है।’’

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

बुजुर्गों का क्रोध बर्दाश्त नहीं
बुजुर्गो अपना क्रोध एकदम बंद कर दें क्योंकि बूढ़े आदमी का क्रोध कोई भी पसंद नहीं करता। जवान अपना क्रोध ‘थोड़ा-मंद’ कर ले तो चल जाएगा लेकिन बुजुर्ग को अपना क्रोध ‘थोड़ा मंद’ नहीं, ‘पूरा बंद’ करना होगा।

जवानी में तो फिर भी क्रोध की कीमत होती है। जो कमाता है घर का खर्च चलाता है, लोग उसका क्रोध भी बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन जो न कमाता हो और बैठे-बैठे खाता है फिर भी गुर्राता है, उसका क्रोध कोई पसंद नहीं करता।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News