Pitru photo: वास्तु अनुसार पितरों की तस्वीर के पास रखें ये सामान, तृप्त होगी उनकी आत्मा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pitru photo: पितृपक्ष का समय पूर्वजों को स्मरण करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान लोग पितरों की तस्वीर के सामने कई सारी चीजें रखते हैं। कुछ खास चीजों को अपने पितरों की तस्वीर के सामने रखने से घर का वास्तु अच्छा बना रहेगा।

PunjabKesari Pitru photo

पितरों की तस्वीर के पास हमेशा जल से भरा हुआ तांबे या चांदी का छोटा पात्र रखना शुभ माना जाता है। यह जल पवित्रता का प्रतीक होता है और इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसे आपको रोजाना बदलना चाहिए। साथ ही अपने पितरों के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए कि आपके घर में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी न आए। हमेशा घर में सकारात्मकता बनी रहे।

PunjabKesari Pitru photo
वास्तु और शास्त्रों के अनुसार पितरों की तस्वीर या स्थान पर काले तिल और कुशा रखना अनिवार्य माना गया है। यह पितरों की आत्मा को तृप्त करता है और उनके आशीर्वाद से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली अड़चने कम होती हैं। इसलिए आपको इसे जरूर करना चाहिए। आप इसे रोजाना करें।

PunjabKesari Pitru photo
Keep some things in mind before placing the picture of ancestors पितरों की तस्वीर लगाने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान-
शयनकक्ष में पूजा घर और पूर्वजों के चित्र लगाना अपशगुन होता है। 
पितरों की एक से अधिक तस्वीर घर में न लगाएं।
पूर्वजों की तस्वीर मंदिर में न लगाएं।
रसोई में भी मृत पितरों की फोटो न लगाएं।
पितरों की फोटो को घर के जीवित लोगों की तस्वीरों के साथ न लगाएं।
अपने पारिवारिक चित्रों को घर के पूर्व या उत्तर कोने में न लगाएं। दक्षिण पश्चिम की दिशा में पति-पत्नी की फोटो लगानी चाहिए।

PunjabKesari Pitru photo


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News