Phulera Dooj: फुलेरा दूज है अबूझ मुहूर्त, मनचाहे साथी का प्यार पाने के लिए करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 05:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Phulera Dooj upay 2025: फुलेरा दूज का पर्व प्राकृतिक सौंदर्य, समाज में प्रेम, खुशियों और सांस्कृतिक एकता में जोड़ने का काम करता है। यह पर्व रिश्तों के बीच प्रगाढ़ता और आशीर्वाद का प्रतीक है, जिसे हमें परिवार और समाज के बीच खुशी बांटने के रूप में मनाना चाहिए। फुलैरा दूज के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है और किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखना पड़ता। सारा दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन ही श्री राधा कृष्ण ने फूलों की होली खेली थी। श्री राधा कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन का यह खास त्यौहार है। इस रोज युगल सरकार के पूजन करने का विशेष महत्व है। मंदिरों को विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है। देव प्रतिमाओं का श्रृंगार भी फूलों से किया जाता है। कहते हैं इस दिन श्री राधा कृष्ण पर अबीर और गुलाल अर्पित करने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं। इसके अतिरिक्त फुलेरा दूज के दिन करें ये काम, आपके जीवन में भी बना रहेगा मनचाहे साथी का प्यार-

PunjabKesari Phulera Dooj upay
महिलाओं को इस दिन 16 श्रृंगार करना चाहिए।

PunjabKesari Phulera Dooj upay

श्रीराधाकृष्ण को सुगन्धित और सुंदर फूलों से सजाना चाहिए।
 

 

श्री राधा कृष्ण की पूजा करने के बाद उन्हें अबीर-गुलाल अर्पित करें।

PunjabKesari Phulera Dooj

घर में कुछ भी सफेद रंग का मीठा बनाकर श्रीराधाकृष्ण को भोग लगाएं, फिर सभी पारिवारिक सदस्यों को बांट कर खुद भी प्रसाद खाएं। घर में मीठा बनाना संभव न हो तो पंचामृत अथवा मिश्री भी चढ़ाई जा सकती है।

'गोपी गीत', 'मधुराष्टक' या 'राधा कृपा कटाक्ष' का पाठ करें।

PunjabKesari Phulera Dooj upay
इस दिन श्रृंगार की वस्तुओं और फूलों का दान करना चाहिए।

PunjabKesari Phulera Dooj
घर में फूलों की रंगोली बनाएं।

phulera dooj

फुलेरा दूज की पूजा शाम को करनी चाहिए। 

रंगदार साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा करें।

Phulera Dooj


प्रेम की कामना से पूजा कर रहे हैं तो गुलाबी वस्त्र पहनें।
PunjabKesari Phulera Dooj upay

लाइफ पार्टनर के लिए पूजा करनी है तो पीले रंग के कपड़े पहनें।

PunjabKesari Phulera Dooj
पूजा करने के बाद सात्विक भोजन करें। किसी भी तरह के मादक पदार्थ का प्रयोग न करें।

Phulera Dooj upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News