Paush Putrada Ekadashi:  साल 2024 की पहली एकादशी कब मनाई जाएगी, जानें शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 08:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Paush Putrada Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार आमतौर पर 1 साल में 24 एकादशी पड़ती हैं। ऐसे में हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष पर एकादशी का शुभ दिन आता है। हर एक एकादशी का अपना-अपना महत्व है। ऐसे ही हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। यह दिन विष्णु जी को समर्पित है। इस रोज पूरे विधि-विधान से श्रीहरि की पूजा करने का विधान है। जो लोग इस दिन पूरे मन और विधि-विधान से श्री हरि विष्णु की पूजा करते हैं, उनकी हर इच्छा पूरी होती है। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाले जातक की संतान पर कभी कोई संकट नहीं आता। वे सुखी और समृद्ध जीवन यापन करते हैं। तो आइए जानते हैं सही तिथि, मुहूर्त और महत्व के बारे में-

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi
Paush Putrada Ekadashi date 2024 पौष पुत्रदा एकादशी तिथि 2024
पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रविवार, 21 जनवरी को रखा जाएगा। पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार रखा जाता है। पहला पौष में दूसरा सावन में। संतान प्राप्ति और संतान की सलामती के लिए यह दोनों व्रत ही बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं।

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi

Paush Putrada Ekadashi auspicious time पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
पौष शुक्ल एकादशी तिथि आरंभ:
20 जनवरी 2024 सायं 07:27 मिनट
पौष शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त: 21 जनवरी 2023 सायं 07:28 मिनट पर

Paush Putrada Ekadashi Puja Method पौष पुत्रदा एकादशी पूजा विधि
पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर सुबह उठकर स्नान करें (इस दिन हो सके तो गंगा नदी में स्नान करें)  पीले रंग के वस्त्र पहनें। सूर्य देव को अर्घ्य दें और फिर श्री हरि का ध्यान करें और आचमन कर व्रत का संकल्प लें। इस दिन पूजा के समय विष्णु जी को पीले रंग के फूल, फल, मिठाई अर्पित करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें। रात को जागरण कर कीर्तन करें।

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News