Paush Purnima: आज खास योग में करें पूजा, Mental Stress से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 12:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Paush Purnima: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 25 जनवरी 2024 को साल की पहली पूर्णिमा है। माघ महीने का शुभ आरंभ भी हो रहा है। बहुत से श्रद्धालु इस दिन व्रत रखते हैं। पूरे माह में चंद्र देव के साथ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन शुभ माना जाता है। किसी भी तरह के दुःख-दर्द को दूर करने के लिए पौष पूर्णिमा का दिन बहुत मंगलमय अवसर है। शास्त्रों के मुताबिक आज के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने और सुनने से सब सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इस बार साल की पहली पूर्णिमा पर बहुत ही खास योग बन रहे हैं। इस खास योग की मदद से आप अपनी जिंदगी को भी खास बना सकते हैं। तो आइए आइए जानते हैं पौष पूर्णिमा का मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि-

Planetary Transits of February 2024: फरवरी में होगा 4 बड़े ग्रहों का गोचर, इन राशियों के लिए खुलेगा कुबेर का खजाना

Paush Purnima: 2024 की पहली पूर्णिमा कई राशियों के लिए है बेहद खास, जानें आपको मिलेगी क्या सौगात

आज का पंचांग- 25 जनवरी, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

आज का राशिफल 25 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा    

Tarot Card Rashifal (25th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 25 जनवरी- रात दिन जिसे मांगा था दुआओं में देखो गौर से मैं वो ही तो नहीं

PunjabKesari Paush Purnima
Paush Purnima Shubh Yoga पौष पूर्णिमा शुभ योग: आज लक्ष्मी-नारायण की पूजा करना बहुत ही शुभ है लेकिन इस बार की पूर्णिमा पर बहुत ही खास योग बन रहे हैं। इस दिन ब्रह्म, इंद्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है इसलिए आज के दिन की गई पूजा-पाठ का दोगुना पुण्य फल मिलता है।

PunjabKesari Paush Purnima

Paush Purnima Puja vidhi पौष पूर्णिमा पूजा विधि: शुभ मुहूर्त के दौरान चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए। जिन लोगों को मेंटल स्ट्रैस रहता है, उन्हें श्वेत पुष्प, चंदन, चावल और जल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए।

पौष पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी-नारायण की विधि-विधान से हल्दी, पुष्प, मौली, फल, मिठाई और पंचामृत से पूजा करनी चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा समय भजन-कीर्तन में व्यतीत करें और इस मंत्र का जप करें-

Mantra  मंत्र- ॐ लक्ष्मी नारायण नमः

PunjabKesari Paush Purnima

परिवार के साथ मिलकर भगवान लक्ष्मी नारायण की कथा करने से हर सुख की प्राप्ति होती है। 

PunjabKesari Paush Purnima

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News