Paush Month- पौष मास आरंभ, 1 महीना करें ये काम स्‍वस्‍थ और संपन्‍न जीवन जीएंगे आप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Posh Month 2023: आज बुधवार, 26 दिसंबर से पौष का महीना शुरु हो रहा है। एक महीने तक ठंड का कहर बरसेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार ये दसवां महीना है। पौष मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में वास करता है इसलिए इस महीने को पौष का महीना कहा जाता है। धार्मिक शास्त्रों की मानें तो एक महीने तक अच्छी सेहत, सम्मान और वैभव की प्राप्ति के लिए सूर्य देव की पूजा करने का विधान है।

Paush Month- पौष मास आरंभ, 1 महीना करें ये काम स्‍वस्‍थ और संपन्‍न जीवन जीएंगे आप

आज का राशिफल 27 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (27th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 27 दिसंबर- जो बातें हैं वो आंखों से बता तू मेरे होंठों की खामोशियों में

आज का पंचांग- 27 दिसंबर, 2023

PunjabKesari Paush Month

Do these measures to solve money related problems धन संबंधित समस्या का हल करने के लिए करें ये उपाय
सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, लाल रंग के वस्त्र पहनें। भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दें। सूर्य देव की किरणों में बैठकर रुद्राक्ष की माला से कम से कम एक माला सूर्य मंत्र का जाप करें।

Surya mantra सूर्य मंत्र 
ॐ घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें। 

PunjabKesari Paush Month
Do these steps to get a government job सरकारी नौकरी के लिए करें ये उपाय 
सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य दें। फिर वहीं खड़े होकर तीन बार परिक्रमा करें।

1 महीने तक रविवार का व्रत रखें और तांबे के बर्तन, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करें।

सुबह उठकर और रात को सोते समय माता-पिता और घर के बड़ों का चरण स्पर्श करें।

लाल चंदन की माला से सूर्य गायत्री मंत्र का सूर्य की किरणों में बैठकर जाप करें।

Majesty of poush पौष की महिमा
कहते हैं यदि एक महीने तक कुछ नियमों को फॉलो किया जाए तो व्यक्ति सारा साल स्‍वस्‍थ और संपन्‍न जीवन जीता है-

स्वस्थ तन और मन के लिए सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ दें। 

उगते हुए सूर्य का दर्शन करें और अर्घ्य दें। 

सूर्य नारायण को तिल और चावल की खिचड़ी का भोग लगाकर बांट दें और अंत में स्वयं भी खाएं।

नमक का सेवन न करें।

चीनी के स्थान पर गुड़ खाएं।

मेवे, अजवायन, लौंग और अदरक का इस्‍तेमाल अधिक करें।

बासी खाना न खाएं।

सारे घर में कपूर का धुआ दें। 

लाल रंग के कपड़े पहनें।

PunjabKesari Paush Month


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News