पं. मदन मोहन मालवीय जी ने डॉक्टर की उपाधि लेने से किया इनकार, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pandit Madan Mohan Malaviya story: कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति का एक पत्र पाकर पं. मदन मोहन मालवीय असमंजस में पड़ गए। वे बुदबुदाए, ‘‘अजीब प्रस्ताव रखा है यह तो उन्होंने।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Pandit Madan Mohan Malaviya story

क्या कहूं, क्या लिखूं?’’ पास बैठे एक सज्जन ने पूछा, ‘‘क्या बात है पंडित जी।’’ वह बोले, ‘‘कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति महोदय, मेरी सनातन उपाधि छीन कर एक नई उपाधि देना चाहते हैं।’’

उस पत्र में लिखा था, ‘‘कलकत्ता यूनिवर्सिटी आपको डाक्टरेट की सम्मानित उपाधि से अलंकृत करके अपने आपको गौरवान्वित करना चाहती है। आप अपनी स्वीकृति से शीघ्र ही सूचित करने की कृपा करें।

PunjabKesari Pandit Madan Mohan Malaviya story

‘‘यह सुनकर सज्जन बोल पड़े, ‘‘प्रस्ताव तो उचित ही है। आप न मत कर दीजिएगा मालवीय जी महाराज, यह तो हम वाराणसी वासियों के लिए विशेष गर्व एवं गौरव की बात होगी।’’

अगले ही क्षण उन्होंने उस पत्र का उत्तर लिखा, ‘‘महोदय! आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद। मेरे उत्तर को अपने प्रस्ताव का अनादर मत मानिएगा। मेरा पक्ष सुनकर आप उस पर पुनर्विचार ही कीजिएगा।

मुझको आपका यह उपाधि वितरण प्रस्ताव अर्थहीन लग रहा है। मैं जन्म और कर्म दोनों से ही ब्राह्मण हूं।’’ पंडित से बढ़कर अन्य कोई भी उपाधि नहीं हो सकती। मैं ‘डाक्टर मदन मोहन मालवीय’ कहलाने की अपेक्षा ‘पंडित मदन मोहन मालवीय’  कहलवाना अधिक पसंद करूंगा।

PunjabKesari Pandit Madan Mohan Malaviya story

आशा है आप इस ब्राह्मण के मन की भावना का आदर करते हुए इसे ‘डाक्टर’ बनाने का विचार त्याग कर ‘पंडित’ ही बना रहने देंगे। उपकुलपति उनके तर्क से खुश हो गए।

उन्होंने संदेश भिजवाया, ‘‘आपका निर्णय सुनकर हमें आपके पांडित्य पर जो गर्व था, वह दोगुना हो गया। आप वाकई सच्चे पंडित हैं जो उसके गौरव गरिमा की रक्षा के लिए कोई भी प्रलोभन त्याग सकते हैं।’’

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News