Onam 2023: केरल के मंदिर में ओणम पर बंदरों को परोसा जाता है भोज

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कोल्लम (प.स.): केरल के एक मंदिर में ओणम के मौके पर बंदरों को पारंपरिक भोज परोसा जाता है। भोज में सभी पारंपरिक शाकाहारी व्यंजन, ‘पायसम’ (मिठाई), अचार और चावल शामिल होते हैं। ‘वानर भोजना शाला’ (बंदरों के भोज के लिए समर्पित क्षेत्र) में केले के पत्ते पर आखिरी व्यंजन परोसे जाने तक बंदर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते हैं। इसके बाद वे एक-एक करके पेड़ों से नीचे उतरते हैं, उत्सुकता से चारों ओर देखते हैं और प्रत्येक पकवान में अपनी उंगलियां डुबोकर उन्हें चाटते हैं। 

मंदिर के एक अधिकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में रहने वाले बंदरों को ‘ओणसद्य’ (भोज) परोसने की प्रथा रामायण युग से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि लोग इस अनुष्ठान को शुभ मानते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस बार हमें ऐसे 2-3 प्रायोजक मिल गए हैं इसलिए, इस ओणम के दौरान इस तरह के अधिक भोज होंगे। श्रद्धालुओं का मानना है कि राम-रावण युद्ध के लिए श्रीलंका जाने के दौरान वानर सेना इस मंदिर में आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News