October Shubh Muhurat 2024: त्योहारों से भरा है अक्टूबर का महीना, इस महीने शुभ कार्य करने के लिए जानें मुहूर्त की List

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

October Shubh Muhurat: अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है। पंचांग के अनुसार ये महीना बहुत से त्योहारों से भरा है। हर महीने अलग-अलग ग्रह समय अनुसार गोचर करते हैं। इसके अलावा हर महीने शुभ कार्य करने के लिए बहुत से मुहूर्त बनते हैं। तो चलिए जानते हैं अक्टूबर माह में कोई भी शुभ कार्य करने और कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

PunjabKesari October Shubh Muhurat

अक्टूबर माह में शुभ मुहूर्त -

वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए  मुहूर्त

वाहन की खरीदारी के लिए मुहूर्त-  03, 07, 13, 16, 17, 21, 24 और 30 अक्टूबर

प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - 07, 09, 16, 17, 21, 26 और 27 अक्टूबर

नामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग की दृष्टि से  03, 04, 07, 11, 14, 16, 17, 18, 21, 24, 28 और 30 अक्टूबर

अन्नप्राशन के लिए मुहूर्त -  04, 07, 17, 21, 23 और 30 अक्टूबर

कर्णवेध के लिए मुहूर्त - 3, 04, 07, 12, 13, 17, 18, 21, 23, 24 और 30 अक्टूबर

उपनयन/जनेऊ मुहूर्त-  अक्टूबर के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए  04, 07, 12, 13, 14, 18, 21 अक्टूबर

PunjabKesari October Shubh Muhurat

There is no auspicious time for these works इन कार्यों के लिए नहीं है शुभ मुहूर्त

चातुर्मास होने की वजह से विवाह आदि के लिए इस महीने में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है

Auspicious Yogas in the month of October अक्टूबर माह में शुभ योग

Sarvartha Siddhi Yog सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग को बेहद ही खास और
शुभ माना जाता है। इस योग में कोई भी शुभ कार्य करने से उसमें दोगुनी सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष गणना के अनुसार 2, 05, 07, 11, 12, 15, 17, 18, 21, 24 और 30 अक्टूबर को ये शुभ योग बनने जा रहा है।

Amrit Siddhi Yog अमृत सिद्धि योग
सर्वार्थ सिद्धि के साथ अमृत सिद्धि योग को भी बेहद ही शुभ माना जाता है। ये योग सिर्फ दो ही दिन बनेगा  21 और 24 अक्टूबर।  

PunjabKesari October Shubh Muhurat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News