Kundli Tv- नहीं मिल रहा नौकरी में प्रमोशन तो नवरात्रों में घर लाएं ये चीज़

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
पितृ पक्ष के बाद आने वाले शारदीय नवरात्रों को बहुत शुभ माना जाता है। पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध होने के कारण इस दौरान बहुत कम मंगल कार्य किए जाते हैं। कहा जाता है कि इस दौरान किसी भी तरह का शुभ काम करना अच्छा फल प्रदान नहीं करता। लेकिन जैसे ही शारदीय नवरात्र आरंभ हो जाते हैं वैसे ही मांगलिक कार्य होने शुरू हो जाते हैं। कहा जाता है कि पितृ पक्ष में हर तरह की खरीददारी बंद होती है।आपको बता दें कि नवरात्र के इन 9 दिनों में जमकर खरीददारी की जा सकती है। 

PunjabKesari
आइए पढ़ते हैं इस दौरान किस कामना की पूर्ति के लिए इन नौ दिनों में क्या खरीद कर घर लाएं। आइए जानें:-


अगर नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक कभी भी गाय का घी लाकर रखें। इससे आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari
अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें।

PunjabKesari
विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका (ध्वजा या परचम) खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन इसे देवी मंदिर में अर्पित करें।


आर्थिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए चांदी की कोई भी शुभ वस्तु घर लाकर देवी को समर्पित करें।


नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए 3 नारियल लाकर पहले घर में रखें और नवमी के दिन मंदिर में चढ़ाएं।

PunjabKesari
आकर्षण बढ़ाने के लिए धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफ़ेद सामग्री खरीदें।


नवरात्र के किसी भी दिन मौली खरीद कर उस पर नौ गांठ लगा कर देवी को समर्पित करें। माना जाता है कि इसे सदा अपने पास रखने से हर काम में सफलता मिलती है।

PunjabKesari
इन दिनों में किन्नर से पैसा लेकर तिज़ोरी या पर्स में रखने से अपार धन की प्राप्ति होती है। 


सौभाग्य में वृद्धि के लिए समस्त सुहाग श्रृंगार सामग्री (कांच, काजल, कुमकुम, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी) खरीदें और काली मां को नवमी के दिन चढ़ाएं।

PunjabKesari
बता दें इन सबके अलावा दीपावली की शाॅपिग करने के लिए भी ये समय शुभ माना जाता है। इसलिए बहुत से लोग शारदीय नवरात्रों से घर-दुकान की खरीददारी करने लग जाते हैं। 
नवरात्र पूजन में कौनसा दीपक जलाएं घी या तेल का ?(देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News