Navratri 2019: जानें, कब से हो रही है नवरात्रि की शुरूआत
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 11:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 29 सितंबर से हो रही है। नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। यह पर्व लगभग 9 दिनों तक चलता है और आखिरी नवरात्रि के बाद कंजक पूजन होता है। इस दौरान लोग अपने घरों में घट स्थापना यानि कलश की स्थापना भी करते हैं। पूरे 9 दिनों तक चलने वाली पूजा में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की आराधना होती है। बहुत से लोग इन दिनों व्रत भी करते हैं और जो लोग नवरात्रि का व्रत नहीं कर पाते वे केवल मां की आराधना ही कर लें तो उन्के वारे-न्यारे हो जाते हैं। कई लोग अष्टमी पर ही कंजक पूजन कर लेते हैं तो कई लोग नवमी पर ही करते हैं। चलिए आगे जानते हैं शारदीय नवरात्रि का महत्व-
नवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व होता है। पूरे वर्ष में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं। चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा आषाढ़ और माघ महीने में गुप्त नवरात्रि आते हैं, जोकि तंत्र साधना के लिए किए जाते हैं। बहुत से लोग देवी माता को प्रसन्न करने के लिए तांत्रिक तंत्र साधना करते हैं। लेकिन सिद्धि साधना के लिए शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।
नवरात्रि 2019: इस बार शेर नहीं, घोड़े पर सवार होकर पधारेंगी मां
आषाढ़ और माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले नवरात्र गुप्त नवरात्र कहलाते हैं। हालांकि गुप्त नवरात्र को आमतौर पर नहीं मनाया जाता लेकिन तंत्र साधना करने वालों के लिए गुप्त नवरात्र बहुत ज्यादा मायने रखते हैं।
नवरात्रि शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि में हर तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ होते हैं इसमें किसी विशेष कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। इन खास दिनों पर लोग गृह प्रवेश और नई गाड़ियों की खरीददारी करते हैं।