Muni Shri Tarun Sagar: लड़के के बाप ने लड़की से पूछा, ‘‘तुम्हें कौन-कौन से धार्मिक ग्रंथ पढ़ने आते हैं ?’’
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 09:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
खुद को समझना जरूरी
लड़की को देखने के लिए लड़के के मां-बाप आए। लड़के के बाप ने लड़की से पूछा, ‘‘तुम्हें कौन-कौन से धार्मिक ग्रंथ पढ़ने आते हैं?’’
लड़की बोली,‘‘रामायण तो अभी सुन लीजिए, महाभारत घर आकर सुनाऊंगी।’’
कभी-कभी सामने वाले को समझाना बड़ा मुश्किल होता है पर जीवन में खुद को समझना जरूरी है। खुद को समझ न सको तो जीवन एक मजाक बनकर रह जाता है और यह समझ बाजार के किसी टानिक पीने से नहीं आती, साधना से आती है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
जिंदगी के दो मकसद
जो शिष्य को तराशता है, वह गुरु है। शिष्य की तलाश एक दुर्लभ घटना है। इससे भी बड़ी घटना है शिष्य को तराशना। जैसे शिल्पी अघड़ पाषाण को तराश कर प्रतिमा का भव्य रूप देता है, वैसे ही शिष्य को तराश कर गुरु उसकी प्रतिभा को निखार देता है। प्रतिभा को तलाशना और उसको तराशना जिंदगी के ये ही दो मकसद होने चाहिएं। अगर जिंदगी में प्रतिभा की तलाश नहीं तो जिंदगी लाश से ज्यादा कुछ नहीं।