जानें, दादी की कौन सी सीख ने हेयरस्टन को बना दिया संगीत की दुनिया का जादूगर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:31 PM (IST)

Motivational Story: हेयरस्टन का जन्म उत्तरी कैरोलिना में हुआ था। कम उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया। मां काम पर जातीं तो देखभाल उनकी दादी करतीं। कई बार दादी की जान-पहचान वाली महिलाएं आतीं और वे दक्षिणी अमरीका के जीवन गीत गुनगुनातीं। नन्हे हेयरस्टन को यह सब बहुत अच्छा लगता था। उसकी दादी अपनी मित्रों के साथ वृक्षों पर बातें करतीं। कम उम्र में ही हेयरस्टन ने ठान लिया कि वह अपनी दादी की बातों को संगीत के माध्यम से विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाएगा।

PunjabKesari Motivational Story

पढ़ाई के बाद बचा हुआ समय हेयरस्टन संगीत में लगाता। स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद हेयरस्टन ने अपने संगीत को व्यावसायिक रूप देना चाहा, लेकिन नीग्रो होने के कारण लोग उन पर व्यंग्य कसते। इन सबसे बेखबर जेस्टर हेयरस्टन दिन-रात स्वयं को निखारने में लगे रहे। एक दिन एक कम्पनी ने उनके हुनर को पहचान कर उन्हें अवसर दिया। इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। हेयरस्टन के गीतों के जादू ने कुछ ही समय में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया।

PunjabKesari Motivational Story

संघर्ष में तप कर जेस्टर हेयरस्टन पूरे विश्व में छा गए। एक दिन एक व्यक्ति ने उनसे पूछा, ‘‘सच-सच बताइए, क्या शिखर पर पहुंचने से पहले आपको कभी जातीय पक्षपात का शिकार होना पड़ा?’’ 

इस पर जेस्टर मुस्करा कर बोले, ‘‘बहुत बार। बार-बार, बल्कि जीवन भर। परंतु मैं कोई कारण नहीं देखता कि मुझे अपने संगीत को भूलकर इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। संगीत की कोई जाति नहीं होती। जो उसे मन से अपनाता है, वह उसका साथी बन जाता है।’’ यह सुनकर वह व्यक्ति उनके प्रति श्रद्धा से भर उठा। 

PunjabKesari Motivational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News