Inspirational Concept: सहनशक्ति में सफलता है
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 11:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दौरे से वापस आया तो बड़े भाई साहब का फोन मिला। तीन दिन हो गए नीरजा आई हुई है। आठ महीने पहले ही नीरजा की शादी हुई थी। नीरजा भाई साहब की इकलौती बेटी है। नाम के अनुरूप ही सुज्ञ और समझदार। पता नहीं वह ससुराल में क्यों खुश नहीं थी। जब भी उससे फोन पर बात करता वह रो पड़ती।
भाई साहब के घर गया तो नीरजा मेरे गले लग कर रो पड़ी। वह काफी कमजोर लग रही थी और बार-बार यह दोहरा रही थी कि मुझे वापस नहीं जाना। एक ही रट लगा रखी थी, मैंने उसे समझाना चाहा तो बोली सास बात-बात पर ताने देती रहती है, हर काम में टोकती है, मुझसे नहीं सहा जाता अब। मैंने उसे समझाया कि एक दूसरे को समझने में वक्त लगता है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। वहां कुछ नहीं सुधरेगा चाचा जी! वह रो पड़ी। उसका मन बहलाने के लिए मैं उसे बाहर लॉन में ले गया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
टहलते हुए उसके साथ इधर-उधर की बातें करने लगा, तभी नीरजा का ध्यान कुछ मुरझाए हुए पौधों की ओर गया, वह बोली माली काका-जो पौधे आप परसों रोप कर गए थे, वे तो मुरझाए जा रहे हैं, सूख जाएंगे तो बुरे लगेंगे, इन्हें उखाड़ कर फैंक दो। माली ने कहा नहीं बिटिया ये सूखेंगे नहीं।
ये नर्सरी में पैदा हुए थे, इन्हें वहां से उखाड़ कर यहां लगाया है नई जगह है, जड़ें जमाने में थोड़ा समय तो लगेगा ही। माली की बात सुनकर नीरजा किसी सोच में डूब गई। थोड़ी देर बाद वह ससुराल जाने की तैयारी करने लगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अप्सरा को प्रेम जाल में फंसा पुजारी ने पहले प्रेमिका को किया प्रेगनेंट, फिर प्लानिंग से हत्या कर....

Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा