Motivational Concept: दो नांव में पैर रखने वाला, नहीं कर पाता लक्ष्य की प्राप्ति

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 12:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दमन नामक एक छात्र अपने गुरु से धनुर्विद्या सीख रहा था। गुरु अत्यंत प्रसिद्ध थे। वे सभी छात्रों को बड़े मनोयोग से सिखाते थे। दमन सभी छात्रों से प्रतिस्पर्धा करता था और उनसे हर हाल में आगे निकलना चाहता था।

वह अपने गुरु द्वारा सिखाई गई विद्या को पूरे मन से सीखता था, लेकिन उसे लगता था कि यदि उसे अन्य छात्रों से आगे निकलना है तो एक और गुरु से भी धनुर्विद्या सीखनी चाहिए। जब वह दो-दो गुरुओं से विद्या सीखेगा तो निश्चय ही अन्य छात्रों से आगे निकल जाएगा। वह अपने गुरु का बहुत सम्मान करता था। उसने सोचा कि इस संदर्भ में उनसे भी पूछा जाए। 
PunjabKesari, Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm
दमन बोला, ‘‘गुरुजी, मुझे धनुर्विद्या बहुत पसंद है। मैं चाहता हूं कि इसी में मैं अपना भविष्य  बनाऊं।’’ गुरु बोले, ‘‘बेटा, यह तो बहुत अच्छी बात है। यदि तुम मेहनत करोगे तो अवश्य इस कला में सफल हो जाओगे।’’  

दमन बोला, ‘‘पर गुरुजी अभी तो मेरे सीखने का समय है। मैं चाहता  हूं कि आपके साथ-साथ एक और गुरु से मैं धनुर्विद्या की शिक्षा लूं। आपका इस बारे में क्या विचार है?’’
PunjabKesari, Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm
उसकी बात सुनकर गुरुजी बोले, ‘‘बेटा, दो नावों की सवारी करने वाला व्यक्ति कभी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता। यदि तुम्हें इस विद्या में सफलता प्राप्त करनी है तो पूरा ध्यान लगाओ। यदि तुम इस विद्या में पारंगत होना चाहते हो तो दूसरे गुरु की बजाय स्वयं इस प्रतिभा को निखारो और अकेले में अभ्यास करो। एक नाव पर ही सवारी करके लक्ष्य तक पहुंचो।’’ 

दमन गुरु का आशय समझ गया। वह अकेले में धनुर्विद्या का अभ्यास करने लगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News