करना चाहता हैं अपने आप से पहचान तो जाएं इनकी शरण में

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 11:33 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जब से यह दुनिया बनी, तब से इंसान इस सवाल को हल करने में लगा हुआ है कि मैं कौन हूं? इस दुनिया से मेरा क्या संबंध है? और इसको बनाने वाला कौन है? इसके जवाब के लिए उसने हर तरह की खोज की, मगर ये सवाल हल न हुए। अनेक संत-महात्मा इस संसार में आए और उन्होंने इंसान को आत्म-ज्ञान से रू-ब-रू कराया।
PunjabKesari, Guru Shishya, Guru Shishya Image
आत्म-ज्ञान वह है जो इस सवाल का हल करे कि आत्मा क्या है और उसका परमात्मा से क्या संबंध है? इसका अनुभव हम केवल अपने अंतर में जाकर ही कर सकते हैं। सभी संत-महात्माओं ने इसे पराविद्या कहा है। इसके अलावा और जितने भी बाहरी साधन हैं, जैसे कि जप-तप, पूजा-पाठ, हवन-दान, तीर्थ यात्रा आदि को अपराविद्या कहा गया है। इन सभी का संबंध सिर्फ हमारे शरीर के साथ है, न कि आत्मा के साथ।
PunjabKesari, Guru Shishya, Guru Shishya Image
संतों की नजरों में पराविद्या भी बाकायदा एक प्रैक्टीकल साइंस है जिसका आंतरिक अनुभव केवल वर्तमान के जीते-जागते पूर्ण गुरु की शरण में जाकर ही मिल सकता है। चाहे हम हिन्दू हों, मुसलमान हों, सिख हों या ईसाई हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्ण गुरु जात-पात व धर्म में कोई भेद नहीं करते। उनकी नजर में तमाम समाज अलग-अलग स्कूलों और कालेजों की तरह हैं। जैसे स्कूलों और कालेजों की अलग-अलग वॢदयां और बिल्ले होते हैं, मगर उनकी शिक्षा एक-सी होती है, ठीक ऐसे ही समाजों में अपने-अपने चिन्ह-चक्र हैं, पर आदर्श सबका एक ही है। इन सब समाजों से इंसान का दर्जा सबसे ऊंचा है। महापुरुषों ने कहा है कि इंसान-इंसान सब एक है, चाहे हम किसी देश, जाति, धर्म, वर्ग या समाज से संबंध रखते हों। हम सब उस परमात्मा के बच्चे हैं और आपस में भाई-बहन हैं।
PunjabKesari, Guru Shishya, Guru Shishya Image
धर्म ग्रंथों को खाली पढऩा और कथा-कीर्तन कर लेना ही काफी नहीं है। हमें भी वहां तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए जहां तक वे महापुरुष पहुंचे, जिन्होंने अपने अनुभव धर्म ग्रंथों में लिखे हैं क्योंकि जो एक इंसान कर सकता है, वह दूसरा भी कर सकता है, अगर उसे उचित मदद और मार्गदर्शन प्राप्त हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News