बैंक बैलेंस को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये वास्तु उपाय
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:39 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Money Vastu Remedies: क्या आपकी जेब अक्सर खाली रहती है और बार-बार पैसे उधार लेने की नौबत आती है? तो यह सिर्फ आम समस्या नहीं बल्कि आपके घर या ऑफिस के वातावरण से भी जुड़ा हो सकता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सरल उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप पैसों के प्रवाह को नियंत्रित कर सकते हैं। ये उपाय न केवल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे, बल्कि बैंक बैलेंस को भी स्थिर बनाए रखने में मदद करेंगे। तो आइए जानें वह चार आसान और प्रभावी वास्तु टिप्स, जिनसे आपकी जेब हमेशा भरी रहेगी।

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें नकदी
घर या ऑफिस की दक्षिण-पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार धन कोण कहा जाता है। इस क्षेत्र में कैश, सिक्के या पर्स रखने से धन की गति सकारात्मक रहती है।
घर के मुख्य दरवाजे को साफ रखें
मुख्य प्रवेश द्वार घर में ऊर्जा का प्रवेश बिंदु होता है। इसे हमेशा साफ-सुथरा और अव्यवस्था मुक्त रखना चाहिए। गंदगी और अव्यवस्था पैसों के प्रवाह में बाधा डाल सकती है।

पानी की व्यवस्था का ध्यान रखें
घर में जल का होना धन और समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है। फव्वारा या पानी की टंकी का स्थान उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
लाल रंग का उपयोग
रंगों का भी वास्तु में महत्व है। लाल रंग को धन और उर्जा का प्रतीक माना जाता है। आप लाल रंग की चीजें, जैसे सिक्के वाला लाल थैला या लाल रंग का पर्स, अपने धन के स्थान पर रख सकते हैं।

