Mirror vastu tips: आइना जगा सकता है आपकी सोई किस्मत

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 08:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Where should mirrors be placed for good luck: आइना किसी भी घर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। घर से बाहर आते-जाते समय सभी पारिवारिक सदस्य इसमें अपना चेहरा निहारते हैं। क्या आप जानते हैं ? आइने का प्रयोग केवल अपनी खूबसूरती निहारने के लिए नहीं बल्कि अपनी सोई किस्मत को जगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए न तो धन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है और न ही किसी मेहनत की। केवल घर में सकारात्मकता को बढ़ावा देना होगा।

PunjabKesari Mirror vastu tips

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

घर में आईना पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही लगाएं इससे घर के व्यवसाय में मुनाफा होता है और पारिवारिक सदस्यों की तरक्की होने लगती है।

आइने से सीढ़ियां, किचन और टॉयलेट प्रतिबिम्बित न हो क्योंकि इससे नकारात्मक शक्तियों को बढ़ावा मिलता है।

PunjabKesari Mirror vastu tips

आईने को बैडरुम के सम्मुख नहीं लगाएं, स्वीकारात्मक शक्तियों को घर में प्रवेश करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

बैडरूम में लगे आईने को ढक कर रखें अन्यथा उस कक्ष में सोने वाले सदस्यों के जोश और जिंदादिली में प्राप्त ऊर्जा का समावेश न होने से उनकी प्रगति में बाधाएं आती रहती हैं।

बैडरूम में आईने का रिफ्लेक्शन बेड पर होने से सेहत और तंदरुस्ती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

PunjabKesari Mirror vastu tips

घर के प्रवेश द्वार के सम्मुख आइना न लगाएं, इससे नकारत्मक शक्तियों का घर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और पारिवारिक सदस्य तरक्की नहीं कर पाते।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News