बड़ा मंगलवार: मेंहदीपुर बालाजी के इस चालीसा का पाठ करने से मिलेगा मनचाहा वरदान

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 05:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यूं तो प्रत्येक माह में आने वाला प्रत्येक मंगलवार खास होता है परंतु कहा जाता है ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार अधिक महत्व रखते हैं। इनमें से सबसे विशेष माना जाता है वो है इस महीने का बड़ा मंगलवार। कहा जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। बता दें इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 4 मंगलवार आएंगे। जिसमें से पहला मंगलवार 12 मई को है। दूसरा मंगलवार 19 मई, तीसरा 26 मई और चौथा 2 जून को है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इसी माह में हनुमान जी की प्रभु श्रीराम से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में ही हुई थी। तो चलिए मंगलवार के इस खास दिन जानते हैं हनुमान जी के बाला जी स्वरूप से जुड़ी चालीसा जिसका पाठ आपके दिलाएगा हर कष्ट से मुक्ति। 

PunjabKesari, Badha Mangalvar, Tuesday Special, बड़ा मंगलवार, मंगलवार, हनुमान जी, Lord hanuman ji, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
।। दोहा।।
श्री गुरु चरण चितलाय के धरें ध्यान हनुमान ।
बालाजी चालीसा लिखे “ओम” स्नेही कल्याण ।।
विश्व विदित वर दानी संकट हरण हनुमान ।
मेंहदीपुर में प्रगट भये बालाजी भगवान ।।
 
।।चौपाई।।
जय हनुमान बालाजी देवा । प्रगट भये यहां तीनों देवा ।।
प्रेतराज भैरव बलवाना । कोलवाल कप्तानी हनुमाना ।।
मेंहदीपुर अवतार लिया है । भक्तों का उद्धार किया है ।।
बालरूप प्रगटे हैं यहां पर । संकट वाले आते जहां पर ।।
डाकिनी शाकिनी अरु जिंदनीं । मशान चुड़ैल भूत भूतनीं ।।
जाके भय ते सब भग जाते । स्याने भोपे यहां घबराते ।।
चौकी बंधन सब कट जाते । दूत मिले आनंद मनाते ।।
सच्चा है दरबार तिहारा । शरण पड़े सुख पावे भारा ।।
रूप तेज बल अतुलित धामा । सन्मुख जिनके सिय रामा ।।
कनक मुकुट मणि तेज प्रकाशा । सबकी होवत पूर्ण आशा ।।
महंत गणेशपुरी गुणीले । भये सुसेवक राम रंगीले ।।
अद्भुत कला दिखाई कैसी । कलयुग ज्योति जलाई जैसी ।।
ऊंची ध्वजा पताका नभ में । स्वर्ण कलश है उन्नत जग में ।।
धर्म सत्य का डंका बाजे । सियाराम जय शंकर राजे ।।
आन फिराया मुगदर घोटा । भूत जिंद पर पड़ते सोटा ।।
राम लक्ष्मन सिय हृदय कल्याणा । बाल रूप प्रगटे हनुमाना ।।
जय हनुमंत हठीले देवा । पुरी परिवार करत है सेवा ।।
लड्डू चूरमा मिसरी मेवा । अर्जी दरखास्त लगाऊ देवा ।।
दया करे सब विधि बालाजी । संकट हरण प्रगटे बालाजी ।।
PunjabKesari, Badha Mangalvar, Tuesday Special, बड़ा मंगलवार, मंगलवार, हनुमान जी, Lord hanuman ji, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
जय बाबा की जन जन उचारे । कोटिक जन तेरे आए द्वारे ।।
बाल समय रवि भक्षहि लीन्हा । तिमिर मय जग कीन्हो तीन्हा ।।
देवन विनती की अति भारी । छांड़ दियो रवि कष्ट निहारी ।।
लांघि उदधि सिया सुधि लाए । लक्ष्मण हित संजीवन लाए ।।
रामानुज प्राण दिवाकर । शंकर सुवन मां अंजनी चाकर ।।
केसरी नंदन दुख भव भंजन । रामानंद सदा सुख संदन ।।
सिया राम के प्राण पियारे । जय बाबा की भक्त ऊचारे ।।
संकट दुख भंजन भगवाना । दया करहु हे कृपा निधाना ।।
सुमर बाल रूप कल्याणा करे मनोरथ पूर्ण कामा ।।
अष्ट सिद्धि नव निधि दातारी । भक्त जन आवे बहु भारी ।।
मेवा अरु मिष्टान प्रवीना । भेंट चढ़ावें धनि अरु दीना ।।
नृत्य करे नित न्यारे न्यारे । रिद्धि सिद्धियाँ जाके द्वारे ।।
अर्जी का आदर मिलते ही । भैरव भूत पकड़ते तबही ।।
कोतवाल कप्तान कृपाणी । प्रेतराज संकट कल्याणी ।।
चौकी बंधन कटते भाई । जो जन करते हैं सेवकाई ।।
रामदास बाल भगवंता । मेंहदीपुर प्रगटे हनुमंता ।।
जो जन बालाजी में आते । जन्म जन्म के पाप नशाते ।।
जल पावन लेकर घर जाते । निर्मल हो आनंद मनाते ।।
क्रूर कठिन संकट भग जावे । सत्य धर्म पथ राह दिखावें ।।
जो सत पाठ करे चालीसा । तापर प्रसन्न होय बागीसा ।।
कल्याण स्नेही । स्नेह से गावे । सुख समृद्धि रिद्धि सिद्धि पावे ।।
 PunjabKesari, Badha Mangalvar, Tuesday Special, बड़ा मंगलवार, मंगलवार, हनुमान जी, Lord hanuman ji, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
।।दोहा।।
मंद बुद्धि मम जानके, क्षमा करो गुणखान ।
संकट मोचन क्षमहु मम, “ओम” स्नेही कल्याणा ।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News