वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पुल से गिरी, 10 की मौत, 57 घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (प.स., निश्चय): जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में मंगलवार को वैष्णो देवी जा रही एक बस पुल की ‘रेलिंग’ से टकराने के बाद खाई में गिर गई जिसके कारण 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सरकारी मैडीकल कालेज अस्पताल की प्रधानाचार्य शशि सूदन ने बताया कि घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि बस अमृतसर से कटड़ा जा रही थी कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली इलाके में पुल से नीचे गिर गई। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया, ‘‘हादसा झज्जर कोटली इलाके में हुआ जहां पुल से बस खाई में जा गिरी। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं। स्थानीय निवासी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के जवान और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा बचाव अभियान शुरू किया।’’
अधिकारियों ने बताया कि बस सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसल कर पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्री बिहार के लखीसराय से थे और बच्चे के धार्मिक अनुष्ठान के लिए माता वैष्णो देवी जा रहे थे। ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। वहीं मुख्य सचिव अरुण के. मेहता, पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू जोन) मुकेश सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घायलों का हाल जानने के लिए जम्मू के जी.एम.सी. अस्पताल का दौरा किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हैदराबाद पहुंचे CM सुक्खू, सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर खरगे, प्रियंका व राहुल गांधी से की मुलाकात

Recommended News

Ganesh Chaturthi: पार्वती नंदन को करना है प्रसन्न, तो 10 दिनों तक इस तरह करें बप्पा की सेवा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, लोकसभा और पांच राज्यों के चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

मुंबई के कुर्ला में 12 मंजिला एक रिहायशी इमारत में लगी आग, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला, 39 अस्पताल में भर्ती

मिसाइल से लेकर फाइटर प्लेन तक, सशस्त्र बलों के लिए खरीदे जाएंगे 45000 करोड़ के रक्षा उपकरण