Mata Vaishno Devi: नवरात्रों में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी समक्ष लगाई हाजिरी
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:22 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_3image_08_21_178061697matavaishnodevi.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): चैत्र नवरात्र के 9 दिनों में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 33,850, दूसरे पर 32,678, तीसरे पर 33,400, चौथे पर 40,000, 5वें पर 43,000, 6वें पर 35,000, 7वें पर 35 हजार, 8वें पर 35,000 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के भवन पर नमन किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्री माता वैष्णो देवी जी के पवित्र मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान सार्वभौमिक शांति, सद्भाव, समृद्धि और मानवता के स्वास्थ्य के लिए आयोजित 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का वीरवार को रामनवमी के पावन अवसर पर पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सिंह, एस.डी.एम. भवन सुधीर बाली, श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा तीर्थयात्रियों ने धार्मिक समारोहों में भाग लिया। शतचंडी महायज्ञ का रोजाना सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सीधा प्रसारण होता था।
नवरात्र में श्री माता वैष्णो देवी जी भवन, अटका और उसके आसपास का क्षेत्र, तीर्थ की ओर जाने वाले रास्ते देश और विदेश से लाए गए विभिन्न किस्मों के उत्तम ताजे फूलों से सजाए गए थे। भवन क्षेत्र में विशाल स्वागत द्वार और पंडाल लगाए गए। पूरे भवन परिसर को आकर्षक व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। ट्रैक पर विभिन्न स्थानों पर हाई-टैक बहुउद्देश्यीय वीडियो वॉल से सीधा प्रसारण तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य आकर्षण रहा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com