शाह ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के निकट किया माता शारदा देवी मंदिर का वर्चुअली उद्घाटन
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 08:41 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_3image_08_39_088527064shardamatamandir.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर (प.स./उदय/सतीश): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के करनाह सैक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के पास माता शारदा देवी मंदिर का वर्चुअली उद्घाटन किया। शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पुरानी परंपराओं, संस्कृति और ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ की ओर वापस ले जा रहा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
शाह ने कहा कि मंदिर का खुलना नई सुबह की शुरूआत है और शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘माता शारदा मंदिर को हमारे नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोला जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शारदा बचाओ समिति के अध्यक्ष रविंद्र पंडित को इतने वर्षों के संघर्ष के लिए अपनी शुभकामनाएं और आभार व्यक्त करता हूं, जिसका फल अब मिला है...यह कदम सिर्फ एक मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं है, बल्कि शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने के प्रयास की शुरूआत है।’’
उन्होंने कहा कि शारदा पीठ को एक समय भारतीय उपमहाद्वीप में शिक्षा का केंद्र माना जाता था। करतारपुर गलियारे की तर्ज पर नियंत्रण रेखा के पार शारदा पीठ खोलने की पंडित की मांग का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र ‘‘निश्चित रूप से इस पर प्रयास करेगा और इसमें कोई संदेह नहीं है।’’
शारदा मंदिर का खुलना सराहनीय: महबूबा
पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुपवाड़ा में शारदा मंदिर खोलने की सराहना करते हुए कहा कि यह कश्मीरी पंडितों के लिए अच्छा कदम है। इससे कश्मीरी पंडितों को और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।