Mata Chintapurni Mandir: चिंतापूर्णी में शरारती तत्वों ने लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 07:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतापूर्णी (सुनील): धर्मशाला के तपोवन के बाद अब चिंतापूर्णी नया बस अड्डा के समीप तलवाड़ा बाईपास पर होटल के नीचे बनी दुकानों के बाहर लगे शटर पर अज्ञात शरारती तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखकर सनसनी फैला दी।
रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया। 2 दुकानों के शटर पर स्थानीय लोगों ने जब ‘भिंडरांवाला जिंदाबाद, हिमाचल बनेगा खालिस्तान’ नारे लिखे हुए देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की लेकिन आसपास के सभी कैमरे खराब पाए गए। इस कारण पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एस.एच.ओ. रोहिणी ठाकुर ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और होटल में भी पूछताछ की जा रही है।