Mata Basaiya Temple: अर्जी लगाने से बसैया वाली माता पूरी करती है हर इच्छा
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 09:28 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_09_25_164187355matabasaiyantemple.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mata Basaiya Temple Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बसैया वाली माता का मंदिर स्थित है। बसैया वाली माता का यह मंदिर करीब सवा 200 साल पुराना है। इस मंदिर की अपनी एक अलग ही चमत्कारी कहानी है। वैसे तो इस प्राचीन माता बसैया मंदिर में भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं लेकिन खासतौर पर इस मंदिर से जुड़ी कुछ अलग ही आस्था है। आखिर क्यों लाखों भक्त माता के दर्शनों के लिए खींचे चले आते हैं। जानेंगे हम..।
नवरात्रि में माता बसैया मंदिर पर मेले जैसा माहौल होता है। यहां ऐसे भक्त आते हैं, जिनकी कोई संतान नहीं होती। उनके द्वारा मंदिर में अर्जी लगाते ही उनकी संतान की इच्छा पूरी हो जाती है, वहीं जिन लोगों के पालतू पशुओं को कोई रोग जकड़ लेता है तो वह इस चमत्कारी मंदिर में अर्जी लगाते है, जिसे माता रानी पूरा करती हैं।
वही माता बसैया मंदिर से जुड़ी एक और अद्भुत कहानी है कि माता की प्रतिमा के पीछे के क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में कभी भी ओलावृष्टि नहीं होती है। चाहे जिले में अन्य जगह कितनी भी ओलावृष्टि हो।
माता बसैया के बारे में कहा जाता है कि वह निसंतानों को संतान और किसानों के पशुओं में कोई भी बड़ा या छोटा रोग हो जाता है तो उसके लिए मंदिर के पुजारी की ओर से नारियल, सरसों और भवूत (धुनि) से माता के चरणों में अर्जी लगाकर पशु मालिक को दी जाती है। जिसके बाद एक साल तक वह पशु सभी रोगों से सुरक्षित रहते हैं। तो वहीं मंदिर में विराजमान माता बसैया की प्रतिमा अपने आप में ही अनोखी है, यहां माता काली के रूप में दर्शन देती हैं। माता की प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि विश्व भर के मंदिरों में काली माता भयंकर (रौद्र) रूप में दिखाई देती हैं लेकिन माता बसैया में जो प्रतिमा है, वहां काली मां सौम्य और शांत स्वरूप में दिखाई देती हैं। जिसके दर्शन करने लोग खींचे चले आते हैं।
माता बसैया कि इस प्राचीन मंदिर पर नवरात्रि में मेला सा लगता है। जहां पर मुरैना जिले के अलावा आसपास के जिले व राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि जिन भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है, वह इस मंदिर पर ध्वजा (झंडा) चढ़ाते हैं साथ ही भंडारे का भी लगातार नवरात्रि में आयोजन किया जाता है। माता बसैया का यह मंदिर चंबल अंचल के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग यहां मनोकामनाएं मांगने खींचे चले आते हैं।
- अंकुर जैन, ग्वालियर