मासिक कार्तिगाई: इन उपायों को करने से मिलेगी हर काम में तरक्की

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 09:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मासिक कार्तिगाई दीपम मुख्य रूप से तमिल हिन्दुओं द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार तमिल लोगों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे पुराने त्योहारों में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार ये पर्व आज यानि 03 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन शाम के समय घरों और गलियों में तेल के दीप एक पंक्ति में जलाएं जाते हैं। कार्तिगाई दीपम का नाम कार्तिकाई या कृत्तिका नक्षत्र से लिया गया है। जिस दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रबल होता है उस दिन कार्तिगाई दीपम को मनाया जाता है।
PunjabKesari
कार्तिगाई दीपम को भगवान शिव के सम्मान में किया जाता है। हिंदु पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी को अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए स्वयं को प्रकाश की अनन्त ज्योत में बदल लिया था, तो चलिए आज हम आपको इसकी पूजन विधि और कुछ उपाय के बारे में बताएंगे। 
Follow us on Twitter
उपाय
शिवलिंग के सामने आटे से बना सुगंधित तेल का 6 मुखी दीपक जलाने से अच्छी सेहल की प्राप्ति होती है। 
Follow us on Instagram
गुडलक पाने के लिए शिवालय में शुद्ध गाय के घी का 9 मुखी दीपक जलाएं। 

परिवार से विवाद खत्म करने के लिए शिवलिंग पर चाशनी चढ़ाने से लाभ मिलेगा।
PunjabKesari
घर परिवार के नुकसान से बचने के लिए शिवलिंग पर गुलाबी फूल अर्पित करें।

अपनी प्रोफेशनल लाइफ को सक्सेस बनाने के लिए शिवलिंग पर गुलाबी धागा बांधे।

पूजन विधि
शाम के समय शिवालय जाकर शिवलिंग का पूजन करें। इत्र, सिंदूर, धतूरा, लाल फूल, दूध, शहद, घी, शक्कर, गुड़, दही, मिष्ठान, यज्ञोपवीत आदि समर्पित करें। सुगंधित तेल के 3 दीपक जलाएं, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, गुलाबी कनेर का फूल चढ़ाएं, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News