गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर अर्पित की श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 10:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से उनके एकता और भाईचारे के जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, मैं गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था इसीलिए उनके बारे में सही ही कहा जाता है कि सिर दिया पर सार न दिया। उन्होंने कहा, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को सदैव याद किया जाएगा। उनका यह बलिदान समस्त मानवता के लिए था, जिसके लिए उनको हिन्द की चादर कहा गया है।