मंगल पर केतू व शनि की दृष्टि, बढ़ाएंगी दंगे व आतंकवादी घटनाएं!

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 09:29 AM (IST)

ज्योतिषशास्त्र की गोचर प्रणाली के अनुसार वर्तमान में मंगल अपनी नीच राशि कर्क में मार्गी हैं। मंगल ने कर्क राशि में मंगलवार दि॰ 11.07.17 को 15:20 पर प्रवेश किया था व रविवार दि॰ 27.08.17 को प्रातः 08:51 तक कर्क राशि में ही रहेगा। अतः रविवार दि॰ 27.08.17 को प्रातः 08:52 पर मंगल अपने गुरु सूर्य की दग्ध राशि सिंह में प्रवेश करेगा। इस गोचर से लोगों का व्यवहार उग्र होगा व अहंकार के साथ कामेच्छा बढ़ने से अनैतिक कर्म बढ़ेंगे। सिंह कालपुरुष का पंचवा भाव है अतः लोगों में मनोरंजन की इच्छा बढ़ने से घाटे में चल रहे फिल्म उद्योग को लाभ होगा। सिंह राशि में मंगल केतु के नक्षत्र मघा में आएगा जिससे स्थानीय राजनीति प्रभावी होगी जिसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा।


मंगल के सिंह राशि में आने से राहु-कुजा दोष निर्मित होगा जिससे रक्त संबंधी बीमारियां व सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। इसके साथ-साथ रक्तपात, फसाद, दंगे व आतंकवादी घटनाएं भी बढ़ सकती है। रविवार दि॰ 27.08.17 को प्रातः 08:52 से सूर्य बुध, मंगल व राहू चतुर्ग्राही योग बन रहे हैं। अतः शनिवार दि॰ 09.09.17 तक सिंह राशि में द्वंद, पितृ व आंगरक दोष बनेगा। मंगल शुक्रवार दि॰ 13.10.17 को शाम 16:25 तक सिंह में ही रहेंगे। अतः मंगल पर केतू व शनि की दृष्टि रहेगी जिसका सीधा प्रभाव देश-विदेश की राजनीति पर भी पड़ेगा। ऐसे योगों में युद्ध की संभावना भी बन सकती है। ऐसे योगों में राजनेता कोर्ट के कोप का भाजन बन सकते हैं। केतु-शनि की मंगल पर दृष्टि कोर्ट व शासन में सख्ती लाएगी।

 

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News