March 2023 Gemini Horoscope- मिथुन राशि वालों को रोग, ऋण और शत्रु पर मिलेगी विजय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

March 2023 Monthly Rashifal Gemini: मिथुन राशि वाले जातकों की जिंदगी आने वाले समय में कैसा मोड़ लेगी और उन्हें क्या-क्या फायदे होंगे। ये जानने के लिए जानें अपना मार्च 2023 का राशिफल-

1 मार्च को चंद्रमा लग्न के ऊपर से पहले भाव के ऊपर से गोचर करेंगे, इसके अलावा केतु आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य, शनि, बुध आपके भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। शुक्र, गुरु दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु का ग्यारहवें पर मंगल का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

सबसे पहले 1 मार्च को आपके राशि के स्वामी बुध अस्त हो जाएंगे और 30 मार्च तक अस्त रहेंगे। इसकी वजह से स्वभाव में थोड़ी सुस्ती आ सकती है। 12 मार्च को मंगल जो आपकी कुंडली में बाहरवें भाव में हैं, वो लग्न में आ जाएंगे। ये गोचर थोड़ा गुस्सा दिलाने वाला हो सकता है।

अगला गोचर 12 मार्च को होगा। शुक्र 12 मार्च को दसवें भाव से ग्यारहवें भाव में आ जाएंगे। शुक्र मिथुन की कुंडली में पंचम स्थान के मालिक हैं, जो कि मिथुन राशि वालों के लिए शुभ होगा।

सूर्य 15 मार्च को गोचर करेंगे। फिलहाल सूर्य नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आगे जाकर सूर्य दसवें भाव में गोचर करेंगे, जो कि शुभ साबित होगी। 30 मार्च को बुध उदय हो जाएंगे।

Economic condition: पहली तारिक के लिहाज से गुरु दशम भाव में गोचर कर रहे हैं। गुरु जब दशम भाव में गोचर करते हैं तो वह शुभ नहीं होते लेकिन गुरु की दृष्टि बहुत शुभ होती है। दशम भाव का एक्टिवेट होने का मतलब ये छठे भाव और दूसरे भाव को भी एक्टिवेट कर रहे हैं। दूसरा भाव धन का भाव होता है। इसका मतलब मनी के फ्लो में कमी नहीं आएगी। पैसों की आवाजाही चलती रहेगी।

गुरु की नौंवी दृष्टि पड़ रही है छठे भाव के ऊपर। ये भाव होता है रोग, ऋण और शत्रु का भाव इसका मतलब इन चीजों को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर कोई ऋण चल रहा है तो उसके उतरने के भी आसार हैं। कोर्ट-कचहरी के मुकदमों से भी राहत मिलेगी। कामकाज के लिहाज से काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Relationship Status: शादीशुदा जातकों को अपने रिलेशन को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि राहु ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं और उनकी एक दृष्टि सप्तम भाव के ऊपर पड़ रही है। दूसरी तरफ से मंगल भी सप्तम भाव को देखेंगे। इसकी वजह से पार्टनर के साथ बिना बात के विवाद हो सकता है।

सिंगल के पंचम भाव में केतु चल रहे हैं लेकिन शुक्र प्रेम के कारक ग्रह हैं और वो 12 मार्च को गोचर करेंगे। इसका मतलब सिंगल लोगों के लिए रास्ते आसान हो जाएंगे। कोई पार्टनर मिल सकता है।

Health Status: मंगल बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं वो पहले 12 दिन रहेंगे बाद में फिर लग्न में आ जाएंगे। मंगल आपकी कुंडली में छठे भाव के मालिक हैं। मंगल फिलहाल अपने घर को देख रहे हैं और उस पर शनि की दृष्टि भी पड़ रही है। पेट से जुड़ी कोई भी समस्या ठीक होने लगेगी। लग्न में मंगल होने के कारण ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

मिथुन राशि के स्टूडेंट्स के लिए समय काफी अच्छा है। पंचम भाव का स्वामी शुभ गोचर में आ जाएगा। गुरु केंद्र में गोचर कर रहे हैं। चंद्र दशम में गोचर कर रहे हैं। आने वाले दिनों में धार्मिक यात्रा होने की संभावना है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News