Mankameshwar Mandir: भगवान शिव ने स्वयं की थी यहां ‘शिवलिंग’ की स्थापना
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 10:43 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Mankameshwar Mandir: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित मनकामेश्वर मंदिर उन प्राचीन मंदिरों में से एक है जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर आगरा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है। कहा जाता है कि मंदिर की स्थापना भगवान शिव ने स्वयं की थी। जब भगवान शिव, श्री कृष्ण के दर्शन के लिए हिमालय से मथुरा जा रहे थे तो उन्होंने वहां विश्राम किया था। शिव जी ने मनकामेश्वर में तपस्या की और एक रात के लिए विश्राम किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उन्होंने कहा था कि अगर मैं श्री कृष्ण जी को गोदी में खिलाने में सफल हो जाऊंगा तो यहां एक शिवलिंग की स्थापना करूंगा।
अगले दिन जब भगवान शिव मथुरा गए तो यशोदा मां ने उनका रूप देखते ही श्री कृष्ण जी से मिलने से मना कर दिया और कहा कि मेरा लल्ला आपका यह रूप देख कर डर जाएगा। श्री कृष्ण भी ठहरे नटखट उन्होंने यह दृश्य देखकर अपनी लीला प्रारंभ कर दी और रोना शुरू कर दिया और रोते-रोते उन्होंने भगवान शिव की तरफ इशारा किया जो बरगद के पेड़ के नीचे समाधि की अवस्था में बैठे हुए थे।
कृष्ण जी को ऐसे रोता देख मां यशोदा ने शिवजी को बुलाया और कहा कि आप मेरे पुत्र को अपना आशीर्वाद दे सकते हैं। गोकुल से लौटते समय शिवजी यहां वापस आए और शिवलिंग की स्थापना की। उन्होंने कहा कि यहां मेरी सभी इच्छाएं पूर्ण हो गई हैं। तभी से इस शिवलिंग का नाम मनकामेश्वर पड़ गया।
ये मंदिर अपने आप में अनोखा है क्योंकि यहां स्थित शिवलिंग को चांदी से ढंका गया है। मंदिर में देसी घी से प्रज्वलित की जाने वाली 11 अखंड ज्योतियां 24 घंटे प्रज्वलित रहती हैं। इच्छा पूर्ण होने के पश्चात भक्त दोबारा मनकामेश्वर मंदिर आते हैं और एक-एक दीप प्रज्वलित करते हैं।
मंदिर के केंद्र में एक गर्भगृह है जहां शिवजी की प्रतिमा के साथ ही उनके पूर्ण परिवार की भी प्रतिमाएं हैं।