Maharshi Charak Story: काम करने की लग्न को बढ़ाना है तो अवश्य पढ़ें, महर्षि चरक का ये प्रसंग
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 09:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: आयुर्वेद के ज्ञाता महर्षि चरक उन दिनों गुरुकुल में पढ़ते थे। उनके पास वन में जाकर औषधियों की खोजबीन करने का कार्य था। एक बार उनके एक फोड़ा निकल गया।
उनके गुरु ने फोड़े को ठीक करने के लिए उन्हें एक विशेष औषधि बताई और साथ में यह भी कहा कि यदि औषधि नहीं मिली तो रोग और भी भयंकर हो सकता है।
चरक उस औषधि को खोजने के लिए निकल पड़े। वह वन में दूर-दूर तक गए। उन्होंने सैंकड़ों औषधियों को देखा और उनके प्रभाव का निरीक्षण किया।
इस प्रकार उन्हें इस कार्य में लंबा समय लग गया। पर उन्हें जिस औषधि की आवश्यकता थी वह नहीं मिली। वह फोड़े की पीड़ा से दुखी थे। जब वह निराश होकर वापस लौटे तो गुरु जी ने कहा कि औषधि तो आश्रम के पीछे ही है। उसे उखाड़ लाओ, सेवन करो।
चरक ने ऐसा ही किया, औषधि के सेवन से वह कुछ ही दिनों में रोगमुक्त हो गए।
एक दिन चरक ने गुरु से पूछा, जब वह औषधि आश्रम के पीछे मौजूद थी तो आपने मुझे उस लंबी खोजबीन में क्यों लगाया ?
गुरु ने कहा, “शोध की लगन जगाना अधिक महत्वपूर्ण है।
उसके कारण असंख्य लोगों का भला होता है। उस प्रयास में तुम्हारी तन्मयता लग सके इसी कारण तुम्हें उस कठोर प्रयत्न में लगाया था।”
गुरु का जवाब सुनकर चरक संतुष्ट हो गए।