Inspirational Story- जिंदगी में बहुत बड़ी बात सिखाती है यह छोटी-सी कहानी
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:09 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story- शहर की एक कालोनी में एक बुजुर्ग अंकल और आंटी रहते थे। उस कालोनी को बने अभी थोड़ा समय ही हुआ था, इसलिए उसमें 4-5 ही घर बसे हुए थे। इनका बेटा इन्हें छोड़कर अपनी पत्नी के साथ विदेश में रहता था क्योंकि पत्नी यह नहीं चाहती थी कि वह घर पर रह कर अपने सास-ससुर की सेवा करे।
बुजुर्ग अंकल और आंटी जिस कालोनी में रहते थे, उन्हें हमेशा यह डर रहता था कि कहीं कोई घटना न हो जाए, इसलिए वे ज्यादातर घर से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन उनकी यह रूटीन थी कि वे हर सुबह सूरज निकलने के बाद टहलने के लिए निकल जाते थे। एक दिन दोनों रोज की तरह सुबह टहलने निकले। उन्होंने देखा कि एक लड़का तेजी से साइकिल चलाता हुआ जा रहा था और उस साइकिल के पीछे कैरियर पर एक फावड़ा रखा था लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और चले गए। इसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी वह लड़का दिखा।
पांचवें दिन आंटी जी ने अंकल जी से पूछा कि यह लड़का हर रोज सुबह इसी समय तेजी से साइकिल चलाते हुए जाता है, मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। कहीं यह लड़का कोई गलत काम करने तो नहीं जा रहा? लेकिन अंकल जी ने कहा कि जा रहा होगा कहीं, हमसे क्या परंतु आंटी जी बोलीं, हमको देखना चाहिए कि हमारी कालोनी में कोई गड़बड़ तो नहीं। अंकल जो बोले ठीक है, कल हम इस लड़के का पीछा करेंगे और देखेंगे कि यह जा कहां रहा है।
अगली सुबह फिर वह लड़का तेजी से साइकिल चलाता निकला और उनके पीछे अंकल और आंटी जी भी गए। उन्होंने देखा कि थोड़ी दूर जाने के बाद वह लड़का एक पेड़ के पास साइकिल खड़ी कर उसी पेड़ के पास खाली पड़ी जमीन को खोदने लगा।
अंकल और आंटी कुछ देर तक देखते रहे लेकिन लड़का जमीन खोदे जा रहा था। कुछ देर बाद उन्होंने लड़के से पूछा कि तुम यह जमीन क्यों खोद रहे हो?
लड़के ने मुस्कुराते हुए कहा कि अंकल जी मैं आप दोनों को रोज देखता हूं लेकिन आपको मुझसे डरने की जरूरत नहीं और यहां जमीन इसलिए खोद रहा हूं कि मेरी नई-नई नौकरी लगी है।
अंकल ने पूछा, कहां नौकरी लगी है? ऐसा कौन सा काम है जिसमें जमीन खोदनी है? लड़के ने कहा कि मैं बहुत दिनों से बेरोजगार था, अब मुझे फार्म-हाऊस में काम मिला है और उन्हें ऐसे लड़के की जरूरत है, जिसे काम करने का अनुभव हो और मेरे पास कोई भी अनुभव नहीं है, इसलिए मैं रोज यहां फावड़ा लेकर आता हूं और जमीन खोदने की प्रैक्टिस करता हूं, ताकि जैसे ही नौकरी पर काम शुरू हो, मुझे निकाल न दिया जाए।
उस लड़के की बात सुनने के बाद अंकल और आंटी जी ने लड़के को आशीर्वाद दिया और बोले, बहुत ही बढ़िया बात है, प्रयास ही जिंदगी में सब कुछ है।
शिक्षा : यह छोटी-सी कहानी जिंदगी में बहुत बड़ी बात सिखाती है।