Haj Yatra: हज 2025 की तैयारियों के लिए तीर्थयात्रियों की समृद्ध यात्रा की नई पहलों की समीक्षा बैठक करवाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत भारतीय हज समिति ने हज हाऊस, मुंबई में हज 2025 की तैयारियों के सिलसिले में समीक्षा बैठक आयोजित की। 

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी, राज्य हज समितियों के प्रतिनिधि और प्रमुख हितधारक आगामी हज यात्रा के लिए चर्चा और रणनीति बनाने को एकजुट हुए। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव डा. चंद्रशेखर कुमार ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव सी.पी.एस. बख्शी की उपस्थिति में की। 

हज 2024 के अनुभवों से सीख लेते हुए हज 2025 को एक सहज अनुभव बनाने के लिए नए उपायों पर चर्चा की और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव द्वारा हज 2025 के लिए नई पहलों की समीक्षा की गई। डा. चंद्रशेखर कुमार ने तीर्थयात्रियों की समृद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने, सहयोगात्मक प्रयासों और नवीन तकनीकों के उपयोग के महत्व पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा कि राज्य हज निरीक्षक (एस.एच.आई.) रक्षा की पहली पंक्ति है इसलिए आवेदक के चयन में योग्यता, तकनीकी कुशलता और प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है। इससे तीर्थयात्रियों की अधिकांश समस्‍याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News