महाकालेश्वर मंदिर में अब वी.आई.पी. कल्चर समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 10:15 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
उज्जैन:
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर में वी.आई.पी. कल्चर समाप्त करने की घोषणा थी और वे इसका पालन कर रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर के विकास को लेकर कैबिनेट मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति की यहां आयोजित बैठक में वर्मा ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर का विकास ईमानदारी के साथ किया जाएगा। इस दौरान जनसम्पर्क एवं विधि विधायी मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर का नया एक्ट तैयार हो रहा है, जिसमें कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं। इस एक्ट में नियम बनाने के अधिकार सरकार के पास होंगे। इसके साथ ही मंदिर के प्रबंधन की व्यवस्था को भी ठीक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News