Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी से समय मांगा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भोपाल (ए.एन. आई.): कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देने के लिए समय मांगा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
चुनावी राज्य में अपने निर्धारित दौरे से पहले पी.एम. मोदी को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि तेज हवाओं के कारण महाकाल लोक के परिसर में स्थापित कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं जो परियोजना में भ्रष्टाचार के स्तर को दर्शाता है।