Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाना क्षेत्र के ए.एस.आई. सर्वेक्षण की मांग पर सुनवाई टली

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (प.स.): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वजूखाना क्षेत्र का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) से सर्वे करवाने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई टाल दी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी। 

मुख्य न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2020 में पारित एक अंतरिम आदेश अब भी प्रभावी है। उक्त आदेश में कहा गया है कि भले ही नए वाद दाखिल किए जा सकते हैं, लेकिन किसी भी अदालत में न तो मुकद्दमा पंजीकृत होगा और न ही कोई सुनवाई या आदेश (अंतरिम या अंतिम) पारित किया जाएगा।

यह पुनरीक्षण याचिका वाराणसी के जिला न्यायाधीश के 21 अक्तूबर, 2023 के उस आदेश के विरुद्ध दायर की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News