...तो इस तरह युधिष्ठिर ने क्रोध न करना और सत्य बोलना सीखा

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story of Yudhisthira: गुरु द्रोणाचार्य कौरवों और पांडवों को अपने आश्रम में शिक्षा दिया करते थे। एक दिन उन्होंने जीवन मूल्यों के बारे में सीख देते हुए कहा, ‘‘सबसे अहम पाठ यह है कि- क्रोध न करें और सदैव सत्य बोलें।’’

PunjabKesari Mahabharat

उन्होंने कहा कि कल सभी शिष्य इस पाठ को याद करके आएं। अगले दिन गुरु द्रोणाचार्य द्वारा पूछने पर सबने दोहरा दिया, ‘‘क्रोध न करें और सत्य बोलें।’’

मगर जब युधिष्ठिर की बारी आई तो उन्होंने कहा, ‘‘गुरु जी मुझे पाठ याद नहीं हुआ है।’’

यह सुनकर गुरु द्रोणाचार्य को आश्चर्य हुआ और उन्होंने किंचित उग्र स्वर में कहा, ‘‘एक पंक्ति का पाठ तुम्हें   याद नहीं हुआ।’’

युधिष्ठिर से अगले दिन पाठ याद करके आने के लिए कहा गया मगर अगले दिन भी युधिष्ठिर का यही जवाब था। इस तरह करीब 10 दिन गुजर गए। गुरु द्रोणाचार्य उनसे रोज पूछते और वह पाठ याद होने से इंकार कर देते। आखिर 11वें दिन युधिष्ठिर ने गुरु द्रोणाचार्य के समक्ष खुद खड़े होकर उत्साह से कहा, ‘‘गुरु जी मुझे पाठ याद हो गया है। क्रोध न करें और सदैव सत्य बोले।’’

PunjabKesari Mahabharat

द्रोणाचार्य ने युधिष्ठिर से कहा, ‘‘ऐसे कैसे काम चलेगा? एक मामूली-सा पाठ याद करने में तुम्हें इतने दिन लग गए।’’

तभी युधिष्ठिर ने जवाब दिया, ‘‘गुरु जी मैं आपके पाठ को अपने जीवन में उतारने की कोशिश कर रहा था। आपने सिखाया था कि क्रोध मत करो और हमेशा सत्य बोलो। अगले दिन आपने जब पाठ याद न होने के लिए मुझ पर आक्रोश जताया तो मुझे भी क्रोध आया था। मैं असत्य बोल नहीं सकता था इसलिए आप जब-जब मुझसे पूछते मेरा यही जवाब होता।’’

PunjabKesari Mahabharat

‘‘आखिरकार जब मैंने अपने क्रोध पर काबू पा लिया तभी मैं आपसे यह कह पाया कि हां, मुझे पाठ याद हो गया है।’’

यह सुन द्रोणाचार्य ने युधिष्ठिर को गले लगा लिया और शिष्यों को समझाया कि शिक्षा जब मन में इतनी गहरी उतर जाए तभी उसके सही परिणाम मिलते हैं।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News