Maha Shivratri 2019: जानें, कब मनाया जाएगा ये पर्व 4-5 मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:32 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे अहम होता है। ये साल का एकमात्र ऐसा दिन है, जो भोले बाबा को सबसे अधिक प्रिय है। ये शिव और शक्ति के मिलन की रात है। कहते हैं इस दिन भगवान शिव माता पार्वती संग विवाह सूत्र में बंधे थे। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने आती है लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। इस रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं इसलिए ध्यान, योग, तप, साधना और चार पहर की पूजा से भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहिए। अकसर हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम खासकर पूजा सुबह के समय की जाती है लेकिन महाशिवरात्रि की पूजा रात में की जाती है।

PunjabKesari,महाशिवरात्रि 2019 इमेज,शिवरात्रि इमेज,mahashivratri 2019 hd photo15 जनवरी से चल रहे प्रयागराज में कुंभ स्नान का ये आखिरी शाही स्नान है। कुछ विद्वानों का कहना है कि सृष्टि का आरंभ महाशिवरात्रि से हुआ था। पौराणिक कथाओं की मानें तो महादेव के विशालकाय स्वरूप अग्निलिंग से इसका उदय हुआ था।

PunjabKesari,महाशिवरात्रि 2019 इमेज,शिवरात्रि इमेज,mahashivratri 2019 hd photoये है वो जगह जहां कौओं की एंट्री है बैन

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 4 मार्च की शाम 16 बजकर 28 मिनट से शुरु होगी लेकिन 2075 विक्रम संवत की मानें तो महाशिवरात्रि 2019 का व्रत शिव योग, नक्षत्र धनिष्ठा में मंगलवार, 5 मार्च 2019 को रखना उत्तम रहेगा। 

PunjabKesari,महाशिवरात्रि 2019 इमेज,शिवरात्रि इमेज,mahashivratri 2019 hd photo4 मार्च को चतुर्दशी तिथि का आरंभ: 16:28 

4 मार्च को निशिथ काल पूजा का शुभ समय:  24:07 से 24:57

5 मार्च को पारण समय: 06:46 से 15:26 

5 मार्च को चतुर्दशी तिथि समाप्त: 19:07 

PunjabKesari,महाशिवरात्रि 2019 इमेज,शिवरात्रि इमेज,mahashivratri 2019 hd photo

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

PunjabKesari,महाशिवरात्रि 2019 इमेज,शिवरात्रि इमेज,mahashivratri 2019 hd photo


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News